ग्राम गढ़ी थोरियान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव

ग्राम गढ़ी थोरियान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.ई.ई.ओ.बलाड श्री सुरेन्द्र लाल जी माथुर ने की एवं मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर के अध्यक्ष अशोक जी पालडेचा एवं लाॅयन जगदीश जी रायपुरिया, पुष्पेन्द्र जी चौधरी रहे
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया
कार्यक्रम के दौरान छात्रा दिव्या राठौड़ एवं दिव्या रावत द्वारा “सत्यं शिवम् सुन्दरम” नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई तथा अन्य छात्राओं द्वारा विभिन्न गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये
संस्था प्रधान सत्यनारायण ग्वाला ने अशोक जी पालडेचा, जगदीश जी रायपुरिया ,एवं शोकिन जी को भामाशाह के रुप में सम्मानित किया
*कार्यक्रम में अपने उदबोधन में अशोक जी पालडेचा ने छात्रा दिव्या राठौड़ की कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा के सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर द्वारा वहन करने की घोषणा की*
शोकिन जी ने संस्था को अपनी ओर से 5 छत पंखे भेंट किए
पी.ई.ई.ओ.माथुर साहब ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को पूर्ण लगन से शिक्षा ग्रहण करने एवं आगे पढ़ते रहने पर जोर दिया एवं भामाशाहो का आभार ज्ञापित करते हुए महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर की घोषणा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए संस्था एवं संस्था सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की
विद्यालय एस.एम.सी.अध्यक्ष प्रेमसिंह जी एवं शोकिन जी ने वाला स्टाफ सदस्यों को सम्मानित कर उनके समर्पित कार्यों की प्रशंसा की
वर्ष पर्यन्त अपने अपने क्षेत्र में टापर रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में घनश्याम जी,योगिता,श्यामा जैन, कविता नागर, सुनीता, प्रियंका , कृष्णा वर्मा , कुसुम कटारिया एवं अनेक बच्चों के अभिभावक तथा ग्रामवासी मौजूद रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन श्यामा जैन ने किया

सत्यनारायण ग्वाला
प्रधानाचार्य

error: Content is protected !!