रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर दे रहा श्रद्धांजलि: पार्षद वीरेंद्र सिंह लोधी(देहतोरा वार्ड 71)

महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी की 166 वीं पुण्यतिथि गांव देहतोरा वार्ड 71व प्रतापपुरा चौराहे पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई l देहतोरा वार्ड 71 के
पार्षद वीरेंद्र राजपूत ने बताया वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने अपनी मातृभूमि पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था अवंती बाई के बलिदान दिवस पर पूरा देश उन्हें याद करता है
मंडल महामंत्री नरेश राजपूत ने कहा महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी ने सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से खुलकर लोहा लिया था और अंत में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी थी
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट गुलाब सिंह राजपूत जी ने की और संचालन बबलू लोधी जी ने किया इस मौके पर आगरा लोधी समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे भाजपा सांसद राजकुमार चाहर,एमएलसी विजय शिव हरे भाजपा नेता लाल सिंह लोधी,पार्षद वीरेंद्र राजपूत,महामंत्री नरेश राजपूत,भाजपा नेता आशीष रावत,मोहन सिंह लोधी,गजेंद्र लोधी रवि राजपूत, एडवोकेट तेजेंद्र राजपूत,मनीष राजपूत, मिश्रीलाल राजपूत, अर्जुन सिंह लोधी, विनोद प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!