बुलेट ट्रेन: जापान से बात करेंगे मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी कंपनियों के साथ अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर बातचीत करेंगे। वह जापान सरकार के निमंत्रण पर चार दिन की राजकीय यात्रा पर रविवार को जापान रवाना हो रहे हैं। उनके साथ राज्य के शीर्ष उद्योगपतियों और व्यापारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह पहली बार है जब जापान ने अपने देश की यात्रा के लिए किसी प्रांत या राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोदी टोक्यो, हामामात्सु, नगोया, ओसाका और कोबे प्रांतों की यात्रा के दौरान 44 समारोहों में शामिल होंगे। वह औद्योगिक निवेश की संभावनाओं का पता लगाने के लिए तीन विभिन्न क्षेत्रों में सेमिनारों में हिस्सा लेंगे और दोनों देशों की कारपोरेट हस्तियों को संबोधित करेंगे।

मोदी गुजरात और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए उच्चस्तरीय गोलमेज सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह जापान-भारत संसदीय फेलोशिप लीग और इंडिया फाउंडेशन सेंटर की बैठकों को भी संबोधित करेंगे।

मोदी जापान की बुलेट ट्रेनों से टोक्यो से हामामात्सु और हामामात्सु से नगोया की यात्रा करेंगे। डीएमआईसी के तहत जापान में गुजरात द्वारा स्थापित किए जाने वाले दो जापानी औद्योगिक पार्क के अलावा अहमदाबाद, मुंबई, पुणे सेक्शन और अहमदाबाद, धोलेरा मेट्रो ट्रेन के ब्यौरों पर विचार-विमर्श करेंगे।

error: Content is protected !!