केन्द्रीय विद्यालय ( AFS ) ए.एफ.एस, सलुवा, खड़गपुर, स्कूल के संगठन ने 2024 – 2025 के लिए स्कूल की ( Vice Captain ) उप कप्तान, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सुश्री सरोजिनी श्रेष्ठ को 02.08.2024 शुक्रवार के दिन स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्या, शिक्षकों, और संपूर्ण विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्मानित करते हुए चुन ली गई है।
इस पद के लिए 31.07.2024 बुधवार के दिन ( Interview ) साक्षात्कार हुईं थीं। इस साक्षात्कार में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के पश्चात ही चुनी गई थीं ।