पाकिस्तान से द्विपक्षीय संबंध तोड़े भारत: तोगड़िया

सीमा पर दो भारतीय जवानों की निर्मम हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। विहिप ने कहा है भारत को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध तोड़ लेने चाहिए।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को कहा है कि मुंबई हमला, संसद पर हुए हमले और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है। इसलिए भारत को पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध तोड़ लेने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार और क्रिकेट मैच को भी बंद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि तोगड़िया इन दिनों संगठनात्मक कार्य के चलते अगरतला में हैं

error: Content is protected !!