दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

सलुवा, खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के ‘ गोपाल नेवार ‘ श्रेष्ठ परिवार की तरफ से 2024 के जगमगाती दीपावली के पावन अवसर पर समस्त मित्रगण, बन्धुओं, परिवार के तमाम सदस्यों को तहे दिल से हार्दिक अभिनन्दन के साथ ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
आज हिन्दूओं के रीति-रिवाज अनुसार पालतू जानवर कुत्ते की पूजा-अर्चना की जाती है।
इसी परम्परा के अनुसार हम घर के पालतू जानवर कुत्ते की पूजा-अर्चना करके बुजुर्गो की संस्कार का सम्मान करते हुए आने वाले पीढ़ी को मार्गदर्शन कर रहे है। साथ ही हमें उम्मीद भी है कि ,भविष्य में आने पीढ़ी भी दीपावली के त्योहार में बुजुर्गो के बताएं पथ का अनुसरण करेंगे।
।। शुभ दीपावली ।।

गोपाल नेवार,’गणेश’सलुवा, खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल। 9832170390.

error: Content is protected !!