महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए सभी स्कूलों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश लेने की घोषणा की

नई दिल्ली,जनवरी, 2025- महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश लेने की घोषणा की है। इस युनिवर्सिटी ने अपने सभी छह स्कूलों- सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन, स्कूल ऑफ डिजाइन इन्नोवेशन और स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

भविष्य में प्रासंगिक पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए युनिवर्सिटी ने नए विशेषज्ञ वाले पाठ्यक्रम शुरू किए हैं जिसमें बीबीए (आंत्रप्रिन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस प्रोग्राम्स) और पाक कला एवं आतिथ्य में बी.एससी (ऑनर्स) शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य अकादमिक उत्कृष्टता, व्यवहारिक ज्ञान और उद्योग के लिहाज से प्रासंगिक चीज़ों का समावेश कर भविष्य में नेतृत्व करने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना है।

नए अकादमिक वर्ष के बारे में महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलु मेदुरी ने कहा, हम विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों की पेशकश कर रहे हैं जो उद्योग के पारितंत्र के गतिशील एवं उभरते रुख के मुताबिक हैं। विश्व की अग्रणी युनिवर्सिटीज़ और उद्योग के साझीदारों के साथ हमारे गठबंधन से यह सुनिश्चित होता है कि हमारे विद्यार्थी कौशल, रोजगार परकता और उद्यमशीलता में प्रतिस्पर्धी लाभ की स्थिति में हों।

इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में उपलब्ध स्नातक कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग (ईसीएम), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), कंप्यूटेशन एवं मैथमैटिक्स (सीएम), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), मैक्ट्रॉनिक्स (एमटी), सिविल इंजीनियरिंग (सीई), नैनो टेक्नोलॉजी (एनटी), बायोटेक्नोलॉजी (बीटी), कंप्यूटेशनल बायोलॉजी (सीबी), एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग और वीएलएसआई डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता शामिल है। पांच वर्ष के एकीकृत प्रोग्राम में एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी शामिल है। इन पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता में जेईई मेन्स 2025 परीक्षा या वैध सैट स्कोर शामिल है।

दि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कई अंतरक्षेत्रीय 3 वर्षीय बीबीए डिग्री प्रोग्राम की अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए पेशकश कर रहा है जिसमें बीबीए इन एप्लायड इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस, कंप्यूटेशनल बिजनेस एनालिटिक्स एंड डिजिटल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। पात्रता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या आईबी या अन्य बोर्ड से आने वाले विद्यार्थियों के लिए इसके समकक्ष ग्रेड शामिल है। इसके अलावा, वैध सैट स्कोर के साथ आवेदकों के प्रवेश पर भी विचार किया जाएगा। बीबीए (आंत्रप्रिन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस प्रोग्राम) 2025-26 में अपना पहला अकादमिक सत्र शुरू करेगा। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में इन प्रोग्राम्स को कॉरनेल युनिवर्सिटी के एससी जॉनसन स्कूल ऑफ बिजनेस, अमेरिका के साथ गठबंधन में विकसित किया गया है।

दि स्कूल ऑफ लॉ में बीए. एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) में पांच वर्ष का एकीकृत कार्यक्रम है। उक्त पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता में विद्यार्थियों के पास वैध क्लैट या एलसैट स्कोर होना चाहिए या फिर उन्हें महिन्द्रा युनिवर्सिटी की लॉ प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। अकादमिक वर्ष 2025-26 की शुरुआत में बीटेक, एलएलबी (ऑनर्स) में एकीकृत छह वर्ष का प्रोग्राम प्रस्तावित है, बशर्ते इसे बीसीआई से मंजूरी मिल जाए।

दि स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन, बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में स्नातक कार्यक्रम और कंप्यूटेशन एंड मीडिया में बी.टेक कार्यक्रम की पेशकश कर रहा है। बीजेएमसी के लिए पात्रता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या इसके समान ग्रेड या आईबी या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए इसके समकक्ष ग्रेड आवश्यक है। इसके अलावा, वैध सैट स्कोर प्राप्त करने वाले आवेदकों के प्रवेश पर भी विचार किया जाएगा। बीटेक कंप्यूटेशन एंड मीडिया के लिए पात्रता में जेईई मेन्स 2025 परीक्षा की योग्यता या वैध सैट स्कोर शामिल है।

स्कूल ऑफ डिजाइन इन्नोवेशन द्वारा स्नातक कार्यक्रम की पेशकश में बी.डेस शामिल है। इसकी पात्रता में वैध यूसीईईडी/एनआईडी/निफ्ट प्रवेश परीक्षा के स्कोर या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण या आईबी या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से इसके समकक्ष ग्रेड शामिल है। विद्यार्थी महिन्द्रा युनिवर्सिटी डिजाइन इन्नोवेश प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई करके भी प्रवेश हासिल कर सकते हैं।

दि स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट पाक कला एवं आतिथ्य प्रबंधन में बीएससी (ऑनर्स) की पेशकश कर रहा है। इसका अकादमिक सत्र अगस्त, 2025 में शुरू होगा। पात्रता में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना या वैध एनसीएचएमसीटी जेईई प्रवेश परीक्षा का स्कोर शामिल है। विद्यार्थी महिन्द्रा युनिवर्सिटी हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा 2025 (MUHET 2025) में क्वालीफाई करके भी प्रवेश हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!