आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान

30%–60% तक बढ़ सकते हैं  सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों के दाम

नई दिल्लीफरवरी, 2025 : ब्रोकरेज फर्मों आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा के बाद ‘सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया)’ के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

जहां आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने प्रति शेयर 2058 रुपये का टार्गेट दिया है, तो वहीं मोतीलाल ओसवाल और एक्सिस सिक्योरिटीज ने प्रति शेयर क्रमशः 2000 रुपये और 1645 रुपये का टार्गेट दिया है।

मंगलवार, 11 फरवरी, 2025 को मार्केट बंद होने के समय ‘सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड’ के शेयर का भाव 1289.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। इस तरह ब्रोकरेज फर्मों के टार्गेट को देखते हुए कंपनी के शेयरों पर लगभग 27% से 60% तक फायदा हो सकता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ‘खरीद’ की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 2058 रुपये प्रति शेयर का नया टार्गेट दिया है, जिससे शेयर 59% तक ऊपर जा सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि डेवलपर ने मुख्यतः अफोर्डेबल एवं मिड-हाउसिंग सेगमेंट की सेल्स बुकिंग में वित्तीय वर्ष 2021 से 2024 के दौरान  63% की सीएजीआर की दर से ग्रोथ दर्ज की है। “कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों में ही 10000 करोड़ की सेल्स बुकिंग के टार्गेट का 87% हासिल कर चुकी है, साथ ही चौथी तिमाही के दौरान सोहना में लो-राइज फ्लोर्स/ प्लॉट को मिलाकर 25 बिलियन रुपये मूल्य के प्रॉपर्टी लांच पाइपलाइन में हैं, जिसको देखते हुए सिग्नेचर ग्लोबल वित्तीय वर्ष 2025 के टार्गेट को आसानी से हासिल कर लेगी,” आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा।

इसी तरह मोतीलाल ओसवाल ने ‘खरीदने’ की सलाह को बरकरार रखते हुए 2000 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट दिया है, जो कि 59% फायदे का संभावना दिखाता है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिग्नेचर ग्लोबल ने सोहना कॉरिडोर स्थित टाइटेनियम एसपीआर और दक्षिण विस्ताज (25 मिलियन रुपये के औसत टिकट साइज से 3500 यूनिटों की बिक्री) के सफल लॉन्च के साथ वित्तीय वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों में 8670 करोड़ रुपये की मजबूत पूर्व-बिक्री (प्री-सेल्स) घोषित की है। साथ ही सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 194% और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 10% की वृद्धि के साथ 830 करोड़ रुपये की आय रिपोर्ट की है।

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के शेयर का भाव वर्तमान बाजार मूल्य (सीएमपी) से 27% की तेजी के साथ 1645 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है।

“मिड-इनकम हाउसिंग सेगमेंट पर फोकस और “बिक्री के लिए निर्माण’ (“बिल्ड टू सैल”) स्ट्रेटेजी के तहत कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों के दौरान 2.5 करोड़ रुपये के औसत टिकट साइज के साथ 3500 से अधिक यूनिट बेच चुकी है। “सही जगह और सही मूल्य पर सही प्रोडक्ट” की कंपनी की नीति सस्टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित कर रही है,” एक्सिस सिक्योरिटीज ने नोट में कहा।

सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के मात्र 2 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में 28.99 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया है। वहीं कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि की 301.75 करोड़ रुपये की तुलना में 2024-25 की तीसरी तिमाही में लगभग तीन गुना वृद्धि के साथ 862.14 करोड़ रिपोर्ट की।

error: Content is protected !!