BRICS CCI WE और निप्पॉन पेंट इंडिया ने ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम 2024-25 के विजेताओं की घोषणा की

नई दिल्ल मार्च, 2025- ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) की महिला सशक्तिकरण इकाई BRICS CCI WE ने निप्पॉन पेंट इंडिया के साथ मिलकर अपने दूसरे दीक्षांत समारोह में BRICS CCI WE ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम 2024-25 की विजेताओं को सम्मानित किया। इस दीक्षांत समारोह में सभी उद्योगों में परिवर्तन को गति दे रहीं असाधारण महिला नेताओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया और नेतृत्व भूमिका में लिंग समानता को बढ़ावा देने में उनकी प्रतिबद्धता रेखांकित की गई।

एक उद्यमी, एचआर लीडर और सामाजिक प्रभाव रखने वाली अधिवक्ता महादी मोसिया वंचित तबके के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन एआई अकादमिक सहयोग प्लेटफॉर्म लिफ्टअप लर्निंग के साथ अपने शानदार कार्य के लिए विजेता के तौर पर उभरीं। व्यक्तिगत एआई ट्यूटरिंग, ऑफलाइन लर्निंग और बहुभाषीय सपोर्ट की पेशकश कर महादी शिक्षा तक पहुंच में परिवर्तन ला रही हैं और सीखने एवं रोजगार के लायक बनाने के बीच अंतर को पाट रही हैं। BRICS CCI, WE और निप्पॉन पेंट इंजिया के सहयोग से वह वैश्विक मंच पर अपना कार्य प्रदर्शित करने में समर्थ रहीं।

आईटी क्षेत्र में एचआर पेशेवर डारिया क्लेसोवा प्रीबोर्डिंग वीडियोज, ऑनबोर्डिंग प्रक्रियाओं को दुरुस्त करने और नवनियुक्त कर्मचारियों का अनुभव बढ़ाने के लिए एआई संचालित डिजिटल अवतारों के जरिए कर्मचारियों को तल्लीन रखने को लेकर अपने अनूठे दृष्टिकोण के लिए पहली उपविजेता रहीं।

वहीं, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियर माधवी कुमारी परियोजना प्रभावित परिवारों एवं श्रमिकों के उत्थान को लेकर अपनी पहल के लिए दूसरी उप विजेता रहीं। उनकी तीन चरण वाली परियोजना कौशल विकास, उत्पादन और ई-मार्केट एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है जिससे आर्थिक आत्मनिर्भरता और टिकाऊ आजीविका सुगम होती है।

BRICS CCI WE की अध्यक्ष सुश्री रूबी सिन्हा ने कहा, “आज हमारे बीच कुछ प्रतिष्ठित महिलाएं मौजूद हैं जिनका हम ह्रदय से स्वागत करते हैं। उन महिलाओं के हम विशेष आभारी हैं जो खास तौर पर इस दिन के लिए यात्रा करके भारत आई हैं। अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हमारे समिट को इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद।”

निप्पॉन पेंट इंडिया के अध्यक्ष और निदेशक, ऑटोमोटिव रिफाइनिंग्स एंड वुड कोटिंग्स, श्री शरद मल्होत्रा ने कहा, “हम सभी उद्योगों में सार्थक बदलाव लाने के लिए महिलाओं के नेतृत्व की ताकत में विश्वास करते हैं। BRICS CCI WE ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम 2024-25 के साथ हमारा जुड़ाव, नवप्रवर्तन, समावेशिता और उद्यम में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता रेखांकित करता। इस पहल के साथ हमारा लक्ष्य महिला नेताओं को अपना प्रभाव बढ़ाने और एक अधिक समानता भरा भविष्य तैयार करने के लिए उन्हें एक मच उपलब्ध कराना है। सीमाओं को तोड़ते हुए नेतृत्व की नयी परिभाषा गढ़ रही सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।”

ब्रिक्स सीसीआई के वाईस चेयरमैन श्री समीप शास्त्री ने कहा, “यह उन असाधारण महिलाओं का सम्मान करने का क्षण है जो उद्योगों को आकार दे रही हैं, नवप्रवर्तन को बढ़ावा दे रही हैं और बदलाव की प्रेरणा दे रही हैं। ग्लोबल वुमेन आइकन और ट्रेलब्लेजर्स वुमेन आइकन उन ताकत, लचीलापन और विजन का प्रतिनिधित्व करती हैं जो आधुनिक दुनिया में नेतृत्व को नए सिरे से परिभाषित करते हैं। ब्रिक्स सीसीआई में हम सीमाएं तोड़ने और दूरगामी प्रभाव पैदा करने के लिए समावेशिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इनकी उपलब्धियां महज कीर्तमान ही नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं।”

इस दीक्षांत समारोह में ऐसी असाधारण महिला पेशेवर और उद्यमी जुटे जो इस प्रोग्राम का हिस्सा रही हैं और उद्योग विशेषज्ञों एवं वैश्विक विचारकों केसाथ मेंटरशिप सेशन वाले एक हाइब्रिड मॉडल में शामिल रही हैं। इस पहल ने आकांक्षी महिला नेताओं को कौशल विकास करने, रणनीतिक सोच पैदा करने और वैश्विक नेटवर्कों का विस्तार करने के लिए एक परिवर्तनकारी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है।

वर्ष 2024-25 संस्करण के लिए एक प्रमुख साझीदार के तौर पर निप्पॉन पेंट इंडिया ने इस पहल में सहयोग देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वित्तीय सहयोग के साथ ही, इस कंपनी ने इस प्रोग्राम से उभरकर सामने आए उदीयमान स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट करने का संकल्प लिया है जिससे महिलाओं की अगुवाई वाले उपक्रमों के लिए पारितंत्र मजबूत होगा।

BRICS CCI WE ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम 2024-25 निरंतर एक अग्रणी पहल बना हुआ है जिसका लक्ष्य सभी विविध क्षेत्रों में महिला नेताओं की अगली पीढ़ी की पहचान कर उनका पोषण करना है। निप्पॉन पेंट इंडिया जैसे उद्योग साझीदारों के अथक सहयोग से यह प्रोग्राम सार्थक बदलाव को गति प्रदान करने और अधिक समावेशी एवं समान भविष्य के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!