आ गया है नया थम्स अप एक्‍सफोर्स – ऑल थंडर, नो शुगर सबसे पहले केवल ज़ेप्‍टो पर प्री-बुक करायें

नई दिल्ली, अप्रैल 2025: कोका-कोला इंडिया के अरबों डॉलर के प्रतिष्ठित घरेलू ब्रांड थम्स अप ने अब अपने नए प्रोडक्ट थम्स अप एक्सफोर्स के साथ नो-शुगर बेवरेज सेगमेंट में एक नया मानदंड स्थापित किया है। “ऑल थंडर, नो शुगर” टैगलाइन के साथ लॉन्च हुआ यह ड्रिंक बिना चीनी के, थम्स अप के उसी पुरानी दमदार स्वाद और तेज़ बुलबुले के अनुभव को बरकरार रखता है। ब्रांड के 50 साल पूरे होने से पहले यह लॉन्च कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

ऑल थंडरनो शुगर। टैगलाइन सब कुछ कहती है। थम्स अप एक्सफोर्स उन युवाओं के लिए बनाया गया है जो हमेशा कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश करते हैं। उन्‍हें लगता है कि उनका मुकाबला खुद उनसे है, वे किसी भी सीमा में नहीं रहना चाहते और आजाद उड़ना चाहते हैं। थम्स अप एक्सफोर्स का डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक और दमदार है, जो युवाओं को पसंद आएगा। यह ड्रिंक युवाओं को ऐसा महसूस कराएगा कि वे शक्तिशाली और आत्मविश्वासी हैं  और उन्हें एक अलग पहचान देगा। 

थम्स अप एक्सफोर्स की आधिकारिक शुरुआत से पहले ही इसकी मांग आसमान छू रही है। थम्स अप और ज़ेप्टो ने एक क्यू-कॉम उद्योग में पहली बार प्री-बुक सुविधा शुरू करने के लिए सहयोग किया, ताकि लोगों के बीच रोमांच को बढ़ाया जा सके। ज़ेप्‍टो पर आने से उपभोक्ता देशभर में लॉन्‍च होने से पहले थम्स अप एक्सफोर्स की पहली घूंट का आनंद उठाएंगे। यह साझेदारी युवाओं के लिए प्रासंगिक रहने और उन्हें नए-नए तरीकों से तकनीक का लाभ उठाकर प्रीमियम उत्पाद लाने के लिए थम्स अप और ज़ेप्टो दोनों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

सुमेली चैटर्जीकैटेगरी हेड – स्पार्कलिंग फ्लेवर्सकोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्‍ट एशिया ने कहा, “थम्स अप हमेशा से नए और बेहतर उत्पाद बनाने में आगे रहा है। थम्स अप एक्सफोर्स भी उसी दिशा में एक नया प्रयास है। यह बिना चीनी वाला पेय है, लेकिन इसका स्वाद थम्स अप के पुराने दमदार स्वाद जैसा ही है। हम हमेशा से थम्स अप के मूल स्वाद को बनाए रखते हुए नए उत्पाद बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। ज़ेप्टो के साथ साझेदारी करके, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्राहकों को यह नया पेय सबसे पहले मिले। इससे यह भी पता चलता है कि ब्रांड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलकर नए तरीके से काम कर रहे हैं।’’ 

कैवल्य वोहरासह-संस्थापक ज़ेप्टो ने कहा, “थम्स अप एक्सफोर्स की लॉन्च से पहले ही बहुत मांग थी। इसलिए, हमने ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू की, जोकि आमतौर पर केवल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए होती है। हजारों लोगों ने पहले ही प्री-बुकिंग के लिए साइन अप किया है। इससे पता चलता है कि ज़ेप्टो एक आधुनिक तकनीक वाली कंपनी है जो ग्राहकों को खरीदारी का एक नया और बेहतर अनुभव दे रही है। ज़ेप्टो अपने तेज़ और आसान प्लेटफॉर्म और ग्राहकों की पसंद को समझते हुएकेवल सुविधा ही नहीं दे रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि भारत में लोग खरीदारी कैसे करते हैं।” 

थम्स अप एक्सफोर्स जल्द ही देश भर की दुकानों पर मिलने लगेगा, लेकिन ज़ेप्टो यूजर्स सबसे पहले थंडर का अनुभव करेंगे। तो फिर बेझिझक ऑल थंडरनो शुगर की पहली सिप लेने के लिए तैयार हो जाइए।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!