हयात ने भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया में रणनीतिक विस्तार की योजना घोषित की, 2024 में 21 डील्स करने के बाद 2025 में 7 नए होटल खोलने की तैयारी

 नई दिल्ली,अप्रैल  2025: हयात होटल्‍स कॉर्पोरेशन (NYSE: H) ने 2024 में हुए 21 डील्स की गति को बरकरार रखते हुए 2025 में सात नए होटल लॉन्च करने की योजना के साथ अपने विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह रणनीतिक पहल कंपनी की इस क्षेत्र में एक अग्रणी हॉस्पिटैलिटी ब्रांड के रूप में स्थिति को और मजबूत करती है।

भविष्य की ओर बढ़ते हुए, 2025 में हयात की वृद्धि और भी तेज़ रहने की उम्मीद है। गाजियाबाद, कसौली, कोच्चि, भोपाल, विट्ठलपुर, जयपुर, और बुटवल (नेपाल) में हयात की सात नई प्रॉपर्टीज शुरू होंगी। प्रस्तावित गंतव्य व्यवसाय, तीर्थ और होलीडे पर्यटन का संतुलित मिश्रण दर्शाते हैं, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की प्राथमिकताओं से मेल खाते हैं।

अगले पांच वर्षों में भारत में 100 होटल शुरू करने के लक्ष्य के साथ हयात देश के तेजी से विकसित होते आतिथ्य उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने की दिशा में अग्रसर है।

2024 में हयात की प्रमुख रणनीतिक योजनाएं: गिफ्ट सिटी, ग्रेटर नोएडा जैसे प्रमुख व्यापारिक केंद्रों और मुंबई व बेंगलुरु में उपस्थिति का विस्तारवृंदावन, कुंभलगढ़, कटरा, कंडाघाट, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और पुष्कर जैसे नए सांस्कृतिक व अवकाश गंतव्यों में विस्तार, गोवा और जयपुर जैसे लोकप्रिय स्थलों में मौजूदगी बढ़ाना, भारत में ‘अंदाज’ और ‘जेडीवी बाय हयात’ ब्रांड्स का विस्तार, जो लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो की लोकप्रियता दर्शाते हैं, नेपाल में दो नई डील्स, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच ब्रांड की बढ़ती पकड़ का प्रमाण, भारत में हयात के 10वें ब्रांड – डेस्टिनेशन बाय हयात की पेशकश।

सुंजे शर्मामैनेजिंग डायरेक्टर – भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशियाहयात ने कहा, “2024 भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के लिए हयात के इतिहास में एक ऐतिहासिक वर्ष रहा। हमने विविध बाजारों में 21 नई प्रॉपर्टीज़ के लिए सफलतापूर्वक समझौते किए और यह उल्लेखनीय प्रगति हमें 2025 में और भी आक्रामक विस्तार की दिशा में प्रेरित कर रही है।

हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में भारत में 100 होटलों तक पहुँचना है। यह इस क्षेत्र की संभावनाओं और भारत में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में लीडर बनने के हमारे संकल्प को दर्शाता है। यात्रा का इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है, जहाँ अब अनूठे अनुभवों, वेलनेस और लग्ज़री पर ज़ोर बढ़ रहा है, और हयात इन बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

वर्तमान में हयात के दक्षिण-पश्चिम एशिया में 52 होटल हैं, जिनमें से 50 भारत में और दो नेपाल में स्थित हैं। ये होटल नौ अलग-अलग ब्रांड्स के अंतर्गत आते हैं। हाल ही में हयात ने इस क्षेत्र में 10,000 कमरों का आंकड़ा पार किया है, जिससे यह इस क्षेत्र की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक बन गया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!