लिंक्‍डइन की टॉप मिडसाइज़ कंपनियों की सूची में भारतीय कंपनियों की दमदार मौजूदगी

नई दिल्ली , अप्रैल 2025: दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्‍डइन,  ने आज भारत के लिए 2025 की टॉप मिडसाइज़ कंपनियों की सूची जारी की है। इस सूची में 15 ऐसी कंपनियों को शामिल किया गया है जिनके वैश्विक स्तर पर लगभग 5,000 और भारत में कम से कम 250 कर्मचारी हैं। लिंक्डइन ने यह सूची अपने प्लेटफॉर्म पर लाखों प्रोफेशनल्स की गतिविधियों के आधार पर तैयार की है। इसमें यह भी बताया गया है कि किन स्किल्‍स की सबसे ज्यादा मांग है, कौन से शहर नौकरी के लिहाज़ से खास हैं और किन कंपनियों में कॅरियर ग्रोथ के अच्छे मौके हैं। यह सूची जॉब ढूंढने वालों को बेहतर नौकरी का अगला मौका चुनने में मदद करती है।

लिंक्डइन द्वारा तैयार की गई यह सूची कॅरियर में आगे बढ़ने की संभावना, स्किल डेवलपमेंट, बाहरी अवसरों की उपलब्धता और कंपनी के प्रति कर्मचारियों की जुड़ाव भावना जैसे आठ प्रमुख स्तंभों के आधार पर तैयार की गई है। यह लिस्ट उन कंपनियों को पहचान देती है जो आज के प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट में न केवल लोगों को नौकरी दे रही हैं, बल्कि उनके विकास में भी निवेश कर रही हैं और फिलहाल सक्रिय रूप से भर्ती भी कर रही हैं।

इस साल की सूची में खेतान एंड कंपनी  (#1) पहले स्थान पर है, इसके बाद मेकमायट्रिप  (#2) और शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी(#3) हैं। ये कंपनियां लीगल और ट्रैवेल सेक्टर में देशभर में शानदार कॅरियर के अवसर दे रही हैं। ये वकील, लीगल एसोसिएट, अकाउंट मैनेजर और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर जैसे अहम पदों के लिए टैलेंट की तलाश में हैं। संवैधानिक कानून, ट्रैवेल मैनेजमेंट और रेवेन्यू एनालिसिस जैसे स्किल्स की इस समय काफी मांग है। ज्यादातर नियुक्तियाँ मुंबई, गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े शहरों में हो रही हैं।

निराजिता बैनर्जीलिंक्‍डइन कॅरियर एक्‍सपर्ट और इंडिया सीनियर मैनेजिंग एडिटर  ने कहा, ‘‘इस साल की सूची में ऐसी कंपनियों में तरक्‍की के अवसरों पर ध्यान दिया गया है जहां टीमें छोटी हैं, काम व्यावहारिक है और कारोबार पर सीधा असर डालने के ढेर सारे मौके हैं। 15 में से 14 कंपनियों का मुख्यालय मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और हैदराबाद में है। मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में कानूनी फर्म्‍स वकीलों की भर्ती कर रही हैं, बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और एआई से जुड़े पदों की मांग है, और हैदराबाद में फार्मा, सेमीकंडक्टर और मीडिया क्षेत्र में नौकरियां बढ़ रही हैं। जिन पेशेवरों के पास अपने क्षेत्र का ज्ञान, तकनीकी कौशल, और समस्‍या को हल करने का कौशल और अच्‍छे से बात करने का हुनर है, वे इन मध्यम आकार की कंपनियों में नौकरी पाने में आगे रहेंगे।’’

इस सूची से पता चलता है कि मध्यम आकार की कंपनियां दवा खोज, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी और कंज्‍यूमर रिटेल जैसे खास क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के अवसर दे रही हैं। एरागेन लाइफ साइंसेज  (#4) जेनेटिक इंजीनियरिंग और फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग में काबिल पेशेवरों को भर्ती कर रही है, जबकि ट्राईकॉग हेल्‍थ  (#7) बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञों के लिए नौकरियां दे रही है। नायका (#5) रिटेल, कॉस्मेटोलॉजी और कॉन्सेप्टुअल आर्ट में मौके बना रही है, इनमें ब्यूटी एडवाइजर, ब्रांड मैनेजर और शॉप मैनेजर की पोजीशन शामिल हैं।

लिंक्डइन की सूची के अनुसार, सास्‍केन टेक्‍नोलॉजीज (#9) और मॉसचिप (#13) जैसी कंपनियां इंजीनियरिंग और डिजाइन में कॅरियर बनाने में मदद कर रही हैं। ये डिजाइन इंजीनियर, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सिस्टम इंजीनियर की भर्ती कर रही हैं, जहां सिग्नल प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम और मोबाइल ऐप डेवलपमेंट जैसे कौशल की मांग बढ़ रही है।

सूची में शामिल अन्य कंपनियां पब्लिक रिलेशंस, एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी, गैर-लाभकारी सेवाओं और होम सर्विसेज में काम कर रही हैं। ऐडफैक्‍टर्स पीआर (#8), प्रदान  (#10), एक्‍सेलसाफ्ट टेक्‍नोलॉजीज (#11) और अर्बन कंपनी (#12) अकाउंट एक्‍जीक्यूटिव, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट और बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट जैसे पदों के लिए भर्ती कर रही हैं। ये कंपनियां कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, एक्टिव लर्निंग, पब्लिक पॉलिसी और कॉस्मेटोलॉजी जैसे कौशल वाले लोगों को नौकरियां दे रही हैं।

 

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!