प्रतापगढ़। जिले से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका न्यूज सावन साहिल के ब्यूरो चीफ एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार और अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र द्विवेदी का आकस्मिक निधन हो गया है। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा प्रदेश स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम दिनांक- 21 जून 2025 दिन शनिवार को समय- 02 बजे अपराह्न स्थान- शारदा संगीत महाविद्यालय सिनेमा रोड, बाबागंज प्रतापगढ़ में आयोजित किया गया है। उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं से सहभागिता करने के लिए अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन आह्वाहन करता है। अपवा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिवंगत आत्मा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने के साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी वही उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से कामना भी की जाएगी कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।