रोजगार मेले का आयोजन

छतरपुर/जिला रोजगार कार्यालय, छतरपुर में आगामी 22 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में नोयडा की सैमसंग इलेक्ट्रानिक कंपनी द्वारा 60 पदों के लिये प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जायेगा। पद के लिये निर्धारित योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन ने रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक युवाओं से शैक्षणिक, निवास व अनुभव प्रमाण-पत्र सहित अन्य प्रमाण-पत्र एवं रोजगार कार्यालय के पहचान पत्र के साथ शामिल होने की अपील की है।

रैली का आयोजन आज

छतरपुर/आगामी 20 जनवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तत्वावधान में 19 जनवरी को प्रातः 8 बजे से जनजागृति एवं प्रचार-प्रसार हेतु रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय, छतरपुर में किया गया है। रैली के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. के के चतुर्वेदी ने दिये हैं।

आयोग उपाध्यक्ष 22 को खजुराहो आयेंगे
छतरपुर/कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म0प्र0 राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबू लाल जैन निज सहायक के साथ 22 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे खजुराहो आयेंगे। आप यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर सायं 6 बजे सतना के लिये प्रस्थान करेंगे।

जनपदों में लगेंगे ऋण मेले

छतरपुर । मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन से जरुरतमंदों ऽो आवास उपलब्ध ऽराने हेतु सरऽारी मदद ऽे साथ-साथ हितग्राहियों ऽो ऋण उपलब्ध ऽराने हेतु जिले ऽी आठों जनपदों में 31 जनवरी 2013 ऽो ऋण मेलों ऽा आयोजन ऽिया गया है। जिला पंचायत ऽे प्रभारी सीईओ श्री एबी खरे ने बताया ऽि ऋण मेलों में संबंधित जनपद पंचायत सीईओ एवं बैंऽर्स उपस्थित रहेंगे तथा मौऽे पर ही ऋण स्वीऽृति हेतु आवश्यऽ सभी ऽार्यवाही सुनिश्चित ऽी जाएगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन ऽी प्रभारी अधिऽारी श्रीमती प्रतिमा मिश्रा ने बताया ऽि सभी पंचायत समन्वय अधिऽारियों एवं सहायऽ विऽास विस्तार अधिऽारियों से ऽहा गया है ऽि वे हितग्राहियों ऽे ऋण प्रऽरण स्वीऽृत ऽराने में आवश्यऽ सहयोग ऽरेंगे।

.-संतोष गेंगेले

 

 

error: Content is protected !!