बंगाल के वैद्यनाथ का केबीसी में चला जादू

बंगाल के आसनसोल की इस्पात नगरी बर्नपुर के धर्मपुर निवासी वैद्यनाथ मंडल ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीत लिए। शुक्रवार को इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। इस जीत से उनके घर के साथ-साथ इलाके में भी खुशी है।

वैद्यनाथ एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता पूरण मंडल इस्को स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक हैं। वह मूल रूप से बिहार के बांका जिले का रहने वाले हैं। न्यू वंडर लैंड स्कूल से वैद्यनाथ ने माध्यमिक परीक्षा पास की थी। इसके बाद बीबी कॉलेज आसनसोल से स्नातक किया। फिर व‌र्द्धमान विश्वविद्यालय से एमकाम कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वह वर्तमान समय में इंप्लॉयमेंट स्टेट इंश्योरेंस (ईएसआइ) के सह निदेशक के पद पर गोवा में कार्यरत हैं। वैद्यनाथ घर के सबसे बड़े लड़के हैं। उनकी चार बहन व दो भाई हैं। इनमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है। छोटी बहन की शादी का जिम्मा वैद्यनाथ पर है। उनका एक भाई गुजरात में श्रमिक है, दूसरा बेरोजगार है। वह जीती हुई राशि से बहन की शादी के साथ-साथ भाइयों की स्थिति भी सुधारना चाहते हैं। साथ ही अपने साढ़े तीन साल के बेटे को भी अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। उनकी मां का कहना है कि बचपन से ही वैद्यनाथ पढ़ाई के लिए काफी परिश्रम करते थे।

error: Content is protected !!