गडकरी के खिलाफ साजिश रची गई : वैद्य

नितिन गडकरी के अध्यक्ष पद से हटने और राजनाथ सिंह की ताजपोशी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एमजी वैद्य ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में भाजपा की अंदरुनी राजनीति का खुलासा करते हुए कहा है कि गडकरी का पद छोड़ना पार्टी के कुछ नेताओं की साजिश का नतीजा था।

वैद्य ने कुछ अनुमानों के आधार पर लिखा है कि भाजपा के कुछ नेता नहीं चाहते थे कि गडकरी को अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल दिया जाए जिसके कारण भाजपा के उन नेताओं ने सरकार के साथ मिलकर पूर्ति ग्रुप पर आयकर विभाग के छापे की साजिश रची। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर आयकर विभाग के छापे अध्यक्ष पद के चुनाव के समय ही क्यों डाले गए? वैद्य ने राम जेठमलानी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि गडकरी पर आरोप सिद्ध होने से पहले इन नेताओं ने उन्हें दोषी करार दे दिया। हालांकि वैद्य ने यह भी कहा कि ये विचार उनके निजी हैं। इससे संघ को न जोड़ा जाए।

error: Content is protected !!