शंखनाद 2013 के साथ एकजुट हुई कांग्रेस

छतरपुर । 1 माह की एकजुट मेहनत के बाद सोमवार को डेरा पहाड़ी के सभागार में हुए जिला कांग्रेस के सम्मेलन शंखनाद 2013 में सार्वजनिक रूप से जिले के सभी कांग्रेसी नेता एक मंच पर एक साथ शामिल हुए। इस एतिहासिक सम्मेलन में सभी नेताओं ने एकजुट रहकर कांग्रेस की ताकत बनने का एलान किया। जिले भर से आये करीब 1 हजार पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा ने कहा कि लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करना पड़ेगा, इसके साथ ही सतही एकता बनाए रखने के लिए शुरूआत ऊपरी स्तर पर एकजुटता से ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम बधाई देना चाहते है कि कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष मनोज ने अपनी पूरी टीम के साथ जिले में निष्क्रिय कांग्रेस को न केवल जीवित किया है, बल्कि अब छोटे-मोटे मलालों को दरकिनार करकेे ही फतह का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। मुन्नाराजा ने आश्वस्त किया कि जब भी जिला कांग्रेस से सूचना मिलेगी हम अपने साथियों के साथ पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश शुक्ला का कहना था कि कांगे्रस की ताकत और इसके इतिहास को ध्यान में रखकर ही अब सबको एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करना चाहता है, इसके लिए उसके हाथ में सुव्यवस्थित कार्यक्रम और मार्गदर्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि जिला कांग्रेस को मनोज त्रिवेदी जैसे युवा अध्यक्ष का नेतृत्व मिला है। श्री शुक्ला ने कहा कि एक अवसर हम सबके लिए मौजूद है, यदि कांग्रेस ने एकजुट रहकर इसका लाभ नहीं उठाया तो भविष्य हमें माफ नहीं करेगा। कांग्रेस के युवा नेता समाजसेवी आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी और कहा कि ग्रामों मेें जाने के बाद हमें यह महसूस हुआ कि कार्यकर्ताओं और जिले के नेताओं के बीच दूरियां बढ़ी हैं। अब इसे दूर कैसे किया जाएं इस पर मिलकर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस तरह से हाईजैक करके उसका राजनैतिक लाभ उठाया है, यह बात आम जनता को समझाना होगी। उन्होंने सलाह दी कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर पंचायत स्तर तक बड़ा नेटवर्क यथाशीघ्र खड़ा करना होगा। श्री चतुर्वेदी ने अपने परिवार की कांग्रेस और क्षेत्र के प्रति की गई सेवाओं का भी जिक्र किया और कहा कि उसी परिवार का मैं सदस्य हूं और कांग्रेस का सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैं इस मंच से यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस मुझे जो भी आदेश करेगी उसका ईमानदारी से पालन करूंगा। सम्मेलन को राजनगर विधायक नातीराजा ने भी संबोधित किया और कहा कि कांगे्रस न कभी हारती है और न उसे कोई हरा पाया है। देश की सबसे पुरानी और जनप्रिय कांग्रेस का इस सम्मेलन से आगामी विधानसभा और लोकसभा के लिए जिला कांग्रेस ने जो शंखनाद किया है, उसकी गूंज गांव-गांव तक पहुंचेगी और कांग्रेस एक बार फिर जिले की 6 की 6 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने परिवार के पुराने रिस्ते को दोहराया और कहा कि इस रिस्ते को और मजबूत बनाया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवकीनंदन पाण्डे ने भी संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका इतिहास किसी से छिपा नहीं है, अब जरूरत है तो सिर्फ इतनी कि जिले में संगठन को कैसे मजबूत किया जाएं, उन्होंने कहा कि सच्चा कांग्रेसी कार्यकर्ता कभी भी संगठन से दूर नहीं रह सकता, अब आवश्यकता है तो सिर्फ इतनी कि कांग्रेस के नेता उन्हें मार्गदर्शित करें और एकजुटता से काम करने की नसीहत दे। उन्होंने ने भी इस बात का जिक्र किया कि यदि सभी नेता एकजुटता से कार्य करेंगे तो इसमें कतई संदेह नहीं है कि जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का परचम फहराएगा। कांगे्रस के जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने सर्व प्रथम जिले भर से आये कांगे्रस के सभी पदाधिकारियों, पार्टी के नेताओं, मेहमानों और सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया का भी अभिनंदन किया। श्री त्रिवेदी ने कहा कि एक आम कार्यकर्ता से आज में पार्टी के इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभा रहा हूं मुझे यहां तक लाने में आप सभी के स्नेह और सहयोग का विशेष योगदान रहा है। श्री त्रिवेदी ने दोहराया कि मंच पर बैठे हमारे सभी अग्रज नेताओं को हम विधानसभा में देखना चाहेंगे और इसके लिए मुझमं और कांग्रेस की टीम में जितनी भी ताकत है उसे झौक दिया जाएगा। उन्होंने कि यह भाषण नहीं सच्चाई है कि कांग्रेस यदि इसी तरह एकजुट रही तो इस जिले की सभी सीटों पर जीत से कोई नहीं रोक पाएगा। शंखनाद 2013 के इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामाधार सिंह रहे और उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांगे्रस के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त जिले भर से आये अनेकों पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। कांग्रेस के महामंत्री लखन दुबे ने आभार व्यक्त किया और संचालन कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं पत्रकार अशोक नायडू ने किया। इस अवसर पर निगरानी समिति के चेयरमैन डॉ. अवध किशोर अवस्थी, सेवादल के जिला संयोजक राजेश महतो, राजेश शुक्ला, नवीन पाण्डे, पंकज दुबे, मुकेश गलबली, अनीस खान, प्रवक्ता शैलेन्द्र जैन, बब्बल बाजपेयी, अमित पटैरिया, महेश गोस्वामी कक्के, संतोष तिवारी, अवधेश तिवारी, फारुक अली, सुनील जैन बकस्वाहा, महेन्द्र सोनी, मुराद अली, नारायण घोष, सुरेश पुरोहित, मिस्टर बागवान, ओमप्रकाश मिश्रा, राजू अग्रवाल, मुन्नीलाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सपना चौरसिया, ऊषा सोनी, रमा चौहान, अनवरी खातून, कमला कोरी, मीना अग्रवाल, सरिता जैन, रेणू जैन, अंशू त्रिवेदी, शिवानी चौरसिया, मंजुला देवडिया, प्रियंका यादव, हनीफ खान, लल्ला महेन्द्र सिंह, महाप्रसाद पटेल, युवा कांग्रेस के दौलत तिवारी, शिवानंद तिवारी, आदित्य सिंह, अशोक मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, सुभाष बालकृष्ण दुबे, लोकेन्द्र वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

– संतोष गैंगेले

error: Content is protected !!