आमरण अनशन के समर्थन में रैली उमडा जन सैलाब

बिजावर/ फर्जी ग्रामसभा, सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचारी व अमानवीय व्यवहार के विरोध में बिजावर तहसील के सामने राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रांतीय संयोजक अमित भटनागर का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जरी रहा| आमरण अनशन के समर्थन व प्रशाशन के असंवेदनशील रुख के विरोध में राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा बिजावर के प्रमुख मार्गों से भ्रष्टाचार करेंगे नहीं भ्रष्टाचार सहेंगे नहीं, निकलो घर दुकानों से जंग लड़ो वेईमानों से, आदि नरो के साथ रैली निकली गई रैली का नेतृत्व लक्ष्मीनारायण शर्मा व विकासखंड संयोजक शंकर राजपूत ने किया| रैली का प्रारंभ अनशन स्थल से गांधी विचारक वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्त्ता पूर्व विधायक जे.पी. निगम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुराज यादव, वरिष्ट पत्रकार हरी अग्रवाल, त्रिपाठी, डॉ दिनेश मिश्रा, हीरालाल विशकर्मा, रूपकिशोर खरे ने तिरंगा झंडा दे किया| रैली को व्यापक जनसमर्थन मिला रैली मै सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया रैली निकली, पूर्व विधायक जे.पी. निगम ने सरकार के भ्रष्ट व असंवेदनशीलता के उखाड़फेकने के लिए युवाओ का व्यवस्था परिवर्तन हेतु आव्हान किया, जवालपुर से आये अशोक तिवारी, छतरपुर के हरप्रसाद प्रजापति ,अखिल निगम, धनीराम, महादेव दुवे, रामशहाय अहिरवार, रामकिशोर लोधी, रामस्वरूप अहिरवार, उमेश रैकवार, अनूप चौरसिया नेसक्रीय सहभागिता निभाई| रैली में उमड़े जन शैलाव व युवाओ के आक्रोश के बाद पांच दिनों से सोया प्रशाशन होस में आया आज पंचेवे दिन अमित भटनागर का स्वस्थ परिक्षण कराया गया|

सांसद वीरेन्द्र कुमार की चौपाल बुधवार की जगह मंगलवार को

छतरपुर । सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट धीरेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मेला ग्राउंड में चौपाल का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपनी समस्याओं को लेकर चौपाल में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

– संतोष गैंगेले

error: Content is protected !!