पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर्मी का कान काटा

pashchim bangal 2013-2-21कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पंचायत कर्मचारी का कान काट दिया गया। खबरों के मुताबिक यह कर्मचारी ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के चलते काम पर नहीं आया था, जिससे तृणमूल के कार्यकर्ता नाराज थे।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हजरत उमर नामक इस पंचायत कर्मी से पूछा कि वह काम पर क्यों नहीं आया था। जब उसने कहा कि वह बंद के चलते घर पर रुक गया, तो कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला बोल दिया।

तृणमूल प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा था कि राज्य में बंद को सफल नहीं होने दिया जाएगा। राज्य में बंद के दौरान काम पर नहीं आने वाले कई अन्य कर्मचारियों के साथ ज्यादती की खबर  है। मुर्शिदाबाद के ही हरिहरपुरा में एक स्कूल के हेड मास्टर को स्कूल नहीं खोलने के चलते कथित तौर पीटा गया। मनींद्रनाथ बिश्वास का तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर घेराव किया और उसे तब तक परेशान करते रहे, जब वह बेहोश नहीं हो गए।

error: Content is protected !!