सीरिया में दूतावास को बनाया निशाना, 60 की मौत

world-serial-bomb-blast-in-syria-near-embassy-60-killed 2013-2-22

दमिश्क। सीरिया में हिंसा कम होने का नाम ही नहीं ले रही है,लेकिन इस बार हिंसा का निशाना बशर अल असद सरकार की बाथ पार्टी के मुख्यालय को बनाया गया है। गुरुवार सीरिया के दमिश्क में हुए इस बम धमाके ने 60 लोगों की जान ले ली, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस बार धमाका रूसी सरकारी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया है।

अधिकारियों ने ब्लास्ट को आतंकी हमला करार देते हुए बताया कि यह दमिश्क शहर के मजरा इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट रूसी दूतावास और बाथ पार्टी के हेडक्वार्टर के बीच एक चेकपॉइंट पर हुआ है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए और चारों तरफ गहरा धुंआ छा गया।

गौरतलब है कि लंबे समय से सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच जारी हिंसा को खत्म करने के लिए सीरियाई विपक्ष और सत्तापक्ष कोहिरा में बैठक कर रहे हैं। इस बीच इस हमले ने अंजाम ले लिया।

error: Content is protected !!