घटेगा जीवन बीमा का प्रीमियम

idra 2013-2-22नई दिल्ली। जीवन बीमा की नई पॉलिसियों के लिए अब ग्राहकों को कम प्रीमियम देना होगा। बीमा नियामक इरडा ने गुरुवार को नया मोर्टेलिटी (मृत्यु अनुपात) टेबल जारी किया है। इसी टेबल के आधार पर बीमा कंपनियां प्रीमियम तय करती हैं। इस टेबल में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के मृत्यु अनुपात को निर्धारित किया जाता है।

बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक इंडियन एश्योर्ड लाइव्स मोर्टेलिटी (2006-08) की यह टेबल एक अप्रैल से लागू की जाएगी। विभिन्न बीमा कंपनियों के दावों के विश्लेषण और मृत्यु अनुपात के नए आंकड़ों के आधार पर यह टेबल तैयार की गई है। मौजूदा टेबल एलआइसी के 1994-96 के आंकड़ों पर आधारित है।

विजयन बने इरडा चेयरमैन

इरडा ने एक अन्य बयान में बताया कि एलआइसी के पूर्व प्रमुख टीएस विजयन ने चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। इरडा के पूर्व चेयरमैन जे हरि नारायण का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया था।

सब-ब्रोकर भी बेचे सकेंगे बीमा उत्पाद

इरडा की ओर से गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में सब-ब्रोकर्स के जरिये बीमा उत्पादों की बिक्री की वकालत की है। ग्रामीण बाजारों में बीमा प्रसार के लिए यह सिफारिश की है।

error: Content is protected !!