गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा एक बारूदी सुरंग में किए गए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।
पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के जवान जीप पर सवार होकर गश्त कर रहे थे कि उचला गांव के समीप नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। मिली प्राथमिक सूचना के अनुसार, इस विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
गया पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।