दिल्ली गैंग रेप: मेहरा आयोग ने पुलिस में समन्वय की कमी को जिम्मेदार ठहराया

gangनई दिल्ली। जस्टिस मेहरा आयोग ने 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में हुई गैंग रेप के लिए राजधानी दिल्ली की पुलिस और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों के पुलिस के बीच असहयोग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कहा है कि एनसीआर व एनसीटी के पुलिस के बीच सहयोग नहीं होने की वजह से अपराधी एक से दूसरे स्थान भाग जाते हैं।

इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग में तालमेल न होने की वजह से ही 16 दिसंबर को वह बस निर्बाध दौड़ती रही जिसपर 23 साल की छात्रा के साथ बर्बर तरीके से सामूहिक बलात्कार किया गया था। दरिंदों की दरिंदगी की वजह से बाद में उस लड़की की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया और पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए।

error: Content is protected !!