अन्ना हजारे से बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव का नौ अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाला आंदोलन अन्ना के आंदोलन से बड़ा हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। पहले दिन कम से कम 50 हजार लोगों को रामलीला मैदान में इकट्ठा करने की योजना है। उसके बाद प्रतिदिन 20 से 25 हजार की भीड़ मैदान में रहेगी।

बाबा रामदेव इसके लिए टीम अन्ना की तैयारियों पर भी नजर रख रहे हैं। पिछले वर्ष जून में हुए आंदोलन के विपरीत इस बार बाबा ने रणनीति बदली है। गत वर्ष उन्होंने एक साथ पूरे देश से लोगों को दिल्ली आमंत्रित किया था। लेकिन इस बार दिल्ली से सटे हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर बाबा ने विशेष जोर दिया है।

इन तीन राज्यों और दिल्ली से लोगों को अपनी सुविधानुसार दिल्ली लाने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में बाबा के स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि ने करीब एक लाख लोगों के रेलवे रिजर्वेशन कराए हैं। आंदोलन लंबा चलने पर भीड़ को चरणबद्ध ढंग से लाने की तैयारी अन्य राज्यों से है।

बाबा रामदेव की योजना है कि किसी भी सूरत में पहले दिन 50 हजार से अधिक भीड़ दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हो। पतंजलि योग पीठ स्थित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यालय में चरणबद्ध ढंग से भीड़ जुटाने की योजना बनाई गई है। बाबा रामदेव ने शुक्रवार दोपहर दूरभाष पर बताया कि नौ अगस्त का आंदोलन केंद्र सरकार की जड़ें हिला देगा।

error: Content is protected !!