राजीव गांधी इक्विटी स्कीम 15 अगस्त तक

पूंजी बाजार में खुदरा निवेश को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त तक राजीव गांधी इक्विटी स्कीम लागू किए जाने की संभावना है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्थिक मामलों के विभाग और बाजार नियामक संस्था सेबी के अधिकारी अगले सप्ताह मिलकर योजना को अंतिम रूप देंगे।

अधिकारी ने बताया कि हमने हमने राजीव गांधी इक्विटी स्कीम के आखिरी विवरण सेबी को भेज दिए हैं और आशा करते हैं कि इसे 15 अगस्त तक लांच कर दिया जाएगा। इस मामले में सेबी की ही तरफ से देरी है। मालूम हो कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2012-13 का बजट प्रस्तुत करने के दौरान इस इक्विटी स्कीम की घोषणा की थी। इसमें निवेश पर खुदरा निवेशकों को 50 फीसदी कर राहत की घोषणा की गई थी। इस इक्विटी पर तीन साल की लॉक इन पीरियड है।

error: Content is protected !!