कौन है उज्ज्वला शर्मा, एनडी तिवारी से क्यों टूटा रिश्ता?

कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की डीएनए रिपोर्ट में उन्हें रोहित शेखर का पिता करार दिया गया है। अदालत को रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तिवारी से उनके रिश्ते उस समय के हैं, जब वे (एनडी) युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।

उज्ज्वला युवा कांग्रेस की महिला इकाई में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी थीं। उज्ज्वला के पिता शेर सिंह हरियाणा से सांसद थे और इंदिरा गांधी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री थे। उसी दौरान उज्ज्वला से उनकी मुलाकात हुई। बाद में उज्ज्वला का विवाह बीपी शर्मा नाम के एक व्यक्ति के साथ हुआ।

अबूझ पहेली है खटपट
एनडी तिवारी और उज्ज्वला शर्मा के पुराने रिश्ते में कड़वाहट क्यों आई, यह आज भी एक अबूझ पहेली सी है। लोग बस इतना जानते हैं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहते एनडी तिवारी के जन्म दिन पर 2005 में उज्ज्वला शर्मा सीएम आवास आई थीं। वहीं एनडी तिवारी के साथ उनकी कुछ कहासुनी हुई। उसके बाद 2008 में रोहित शेखर ने तिवारी को अपना बायोलाजिकल पिता होने का दावा करते हुए अदालत में रिट फाइल कर दी।

उज्ज्वला के साथ एनडी के रिश्ते कभी छिपे नहीं रहे। गाहे-बगाहे लोगों के सामने आते रहे। लेकिन अनबन किस बात पर हुई, अब तक न तो खुलकर कभी उज्ज्वला ने कुछ बोला और न ही एनडी तिवारी ने इस पर कुछ कहा।

सीएम स्टाफ के साथ भी झगड़ा हुआ था। बाद में समझौते की भी खबर आई। लेकिन 2008 में रोहित शेखर के द्वारा पितृत्व विवाद कोर्ट में लाने के बाद उज्ज्वला और एनडी के रिश्ते पूरी तरह बिखर गए। कहा जाता है कि तिवारी के इर्द-गिर्द रहने वालों ने ही तिवारी-उज्ज्वला के रिश्तों में दरार डालने का काम किया।

error: Content is protected !!