दिल्ली में दो संदिग्ध बैग मिले, एक में विस्फोटक की पुष्टि

bag-bomb-found-at-the-new-delhi 2013-2-26

नई दिल्ली। हैदराबाद में हुए बम विस्फोट के बाद सोमवार को दिल्ली के कैंट इलाके में स्थित आर्मी अस्पताल के निकट एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया है। बैग में विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि कर दी गई हैं। इसी बीच ग्रेटर कैलाश मार्केट से भी एक बाइक पर संदिग्ध बैग मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया लेकिन कुछ समय बाद बाइक का मालिक मिल गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैंट इलाके में आर्मी अस्पताल के निकट बाइक सवार युवक विस्फोटक से भरा बैग फेक कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गई है। संदिग्ध बैग में विस्फोटक होने की पुष्टि कर दी गई हैं। पुलिस से पूरे इलाके को सील किर दिया है, आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक उस बाइक सवार के बारे में पता नहीं चल पाया है। जिस रोड पर यह बैग मिला है उस रोड को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है।

error: Content is protected !!