लोअर कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ायी जाए: जस्टिस कबीर

kabir 2013-2-27नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने सभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा है। पत्र में चीफ जस्टिस ने कहा है कि राज्यों के साथ मिलकर लोअर कोर्ट में जजों की संख्या दोगुनी की जाए ताकि मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके।

कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने मीडिया ट्रायल [मीडिया द्वारा दोष मढ़ना] पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रायल से अभियुक्त के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित होने की धारणा बनती है।

मीडिया ट्रायल के कारण अदालतों के निर्णयों पर पड़ने वाले प्रभाव पर संवाददाताओं से जस्टिस कबीर ने कहा, मेरा व्यक्तिगत विचार भी सभी लोगों जैसा है। सभी लोगों का कहना है कि मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। फैसला अदालतों में ही होना चाहिए।

error: Content is protected !!