डीजल महंगा, एलपीजी सस्‍ता, IRCTC काटेगा आपकी जेब

dieselनई दिल्‍ली. बजट में राहत से नाउम्मीद हुए लोगों पर एक और मार पड़ी है। पेट्रोल के दाम बढ़ने के अगले दिन ही डीजल भी महंगा हो गया है। अब थोक डीजल लेने वालों को प्रति लीटर एक रुपये ज्‍यादा देने होंगे। डीजल के दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजें और यात्रा महंगी हो सकती है। आईआरसीटीसी भी एक अप्रैल से आपकी जेब पर ‘डाका’ डालने की तैयारी में है। हालांकि इस बीच थोड़ी राहत  की भी खबर है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 37.50 रुपये सस्‍ते कर दिए गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्‍त बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 942 रुपये है, जबकि सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 410.50 रुपये में मिलता है। गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल 18 जनवरी को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 46 रुपये 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की थी।

error: Content is protected !!