विश्व का सबसे बड़ा लिफाफा बना छत्तीसगढ़ में

lifafaरायपुर। छत्तीसगढ़ में दो युवकों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे राज्य का नाम पूरे विश्व में गौरान्वित हो गया है। राजधानी रांची के दो युवकों ने अपने अथक प्रयासों से विश्व का सबसे बड़ा लिफाफा बनाया है।

दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़कर सबसे बड़े लिफाफे का यह रिकॉर्ड अब छत्तीसगढ़ के नाम है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम था, जिसने 11.3 मीटर लंबा और 7.61 मीटर चौड़ा लिफाफा बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।

वैसे तो आमतौर हम ऐसे लिफाफा का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें ए-4 साइज का पेपर आ सके लेकिन यह लिफाफे इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इस लिफाफ की लंबाई 73 फीट है और चौड़ाई 36 फीट सात इंच है। शहर के भानु प्रताप सिंह और आदित्य प्रताप सिंह ने ऐसा विशाल लिफाफा तैयार कर गिनीज बुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस लिफाफे को 25 घंटों में बनाया गया है और इसे बनाने में 150 फीट वाले कागज के 13 रोल का उपयोग किया गया है। इस पर बस्तर आर्ट भी बनाया गया है। रांची के 36 सिटी मॉल में इस लिफाफे की प्रदर्शनी को देखने के लिये लोगों में बेहद उत्सुकता दिखाई दी।

error: Content is protected !!