जैश ने दी जयपुर स्टेशन उड़ाने की धमकी

jaipur railway stationजयपुर। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने संसद हमले दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का बदला लेने की धमकी दी है। पंजाब के फिरोजपुर जिले के डीआरएम को मिले पत्र में कहा गया है कि राजस्थान में 13 और 23 मार्च को धमाके किए जाएंगे। पत्र में 23 मार्च को जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को उड़ाने की बात कही गई है। इसके बाद प्रदेश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जयपुर एडिशनल कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आतंकी हमले के अलर्ट के निर्देश आए हैं। जयपुर में थाना पुलिस के अलावा राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के बाद पाकिस्तान से सटे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर में विशेष सुरक्षा बल तैनात किए गए है। पुलिस के साथ सेना के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है। रेलवे सुरक्षा बल भी सक्रिय हो गया है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पहले से अधिक कड़ी की गई है।

error: Content is protected !!