जर्मन महिला से रेप मामले में शिकंजे में पूर्व डीजीपी का बेटा

bitty mohthe 2013-3-9कन्नूर। 2006 में हुए जर्मन महिला से बलात्कार के फरार आरोपी बिट्टी मोहंती को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला राजस्थान के अलवर के एक होटल में बलात्कार का है।

उड़ीसा के पूर्व डीजीपी के बेटे बिट्टी मोहंती को केरल के कन्नूर से गिरफ्तार किया गया है। वह करीब छह साल फरार था। गौरतलब है कि मोहंती तो अलवर की फास्ट ट्रैक कोर्ट से ने सात साल की सजा सुनाई थी। वह आठ महीने की जेल काटने के बाद बीमार दादी से मिलने के बहाने पेरौल पर बाहर आया और फिर पकड़ा नहीं जा सका। उसके पिता बीबी मोहंती, जो उड़ीसा के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं, ने उसकी भागने में मदद की।

सूत्रों के मुताबिक, वह कन्नूर के बैंक में फर्जी पहचान के साथ पिछले एक साल से काम कर रहा था। किसी ने शक जाहिर किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!