मथुरा में युवक की मौत पर बवाल, पुलिस फायरिंग में कई घायल

matura akroshitमथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पीएसी भी मौके पर पहुंच गई है। अब हालात काबू में है। जानकारी के मुताबिक, जीतू पुत्र रामरूप, शेरगढ़ निवासी की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने थाना घेर लिया। इस दौरान लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी। इस कारण पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!