काग्रेस ने दिखाया गरीबों को सस्ते मकान का सपना

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। गुजरात में काग्रेस यदि सत्ता में आती है तो मध्यम व गरीब लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था उसकी प्राथमिकता होगी। प्रदेश काग्रेस ने अपने चुनावी वायदे में रक्षा बंधन पर महिलाओं को उनके अपने घर का सपना साकार करने का वादा किया है। जबकि टाटा, अदाणी तथा एस्सार जैसे उद्यमियों को गैरकानूनी तरीके से दी गई जमीनें व लोन की रकम वसूलकर जनहित पर खर्च करने का वादा किया है।

गुजरात प्रदेश काग्रेस कार्यालय राजीव गाधी भवन पर मंगलवार को काग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष शकर सिंह वाघेला, प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया तथा नेता प्रतिपक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने काग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में काग्रेस सत्ता में आ जाती है तो गरीब व मध्यम वर्ग परिवारों को मुफ्त में जमीन देकर कम से कम दाम पर दस लाख घर मुहैया कराएगी। दो रुपये किलो चावल तथा तीन रुपये किलो गेहू, टीवी, लैपटॉप के चुनावी वायदों से भी बढ़कर काग्रेस ने गुजरात के गरीबों को सस्ते दाम पर मकान देने की घोषणा की है।

काग्रेस ने कहा कि उनकी पार्टी के शासन के दौरान गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हाउसिंग बोर्ड के जरिए मकान व फ्लैट बनवाए जाते थे, लेकिन 17 साल के भाजपा के शासन में अमीर उद्योगपतियों को तो लाखों वर्गमीटर जमीनें मुफ्त के भाव बाटी गई, लेकिन गरीबों को एक सौ वर्गगज के प्लाट की योजना को भी बंद कर दिया गया। राज्य में 16.5 लाख परिवार राच्य के करीब 25 फीसदी लोग किराए के मकानों में रह रहे है।

मोढवाडिया ने मुख्यमंत्री मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार टाटा समूह को 11 सौ एकड़ जमीन तथा 33 हजार करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन वह भी बीस साल तक बिना ब्याज के दे सकती है, इसके अलावा एस्सार, अदाणी, राहेजा आदि समूहों को 6 करोड़ वर्गमीटर जमीन सस्ते दाम पर दे सकती है लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को एक सौ वर्ग मीटर का प्लाट भी नहीं दे रही है। हाउसिंग बोर्ड की तमाम योजनाओं को बंद कर सरकार निजी बिल्डरों को बढ़ावा दे रही है।

वाघेला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए रक्षा बंधन के पर्व पर काग्रेस की ओर से यह भेंट होगी। भाजपा शासन में जमीनों के भाव आसमान पहुंच गए है, भाजपा नेताओं ने जमीनों के सौदे कर सस्ते में जमीनें बना ली है। काग्रेस यदि सत्ता में आती है तो भाजपा नेताओं की जमीनें वापस छीनकर गरीबों के लिए आवास योजनाएं बनाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोदी अपनी राजनीतिक महत्वाकाक्षा के लिए उद्योग गृहों को सस्ते दामों पर जमीनें बाट रहे है, लेकिन काग्रेस की इच्छाशक्ति गरीब महिलाओं को घर की मालकिन बनाना है। काग्रेस रक्षा बंधन से टोकन राशि लेकर आवासीय योजना के फॉर्म का वितरण करेगी, सत्ता में आने पर काग्रेस इन पंजीकृत लोगों को प्राथमिकता से भूखंड व मकान आवंटित करेगी। यदि जरूरत पड़ी तो इन लोगों को मकान बनाने तथा फ्लैट खरीदने के लिए लोन पर सब्सीडी भी मुहैया कराएगी।

error: Content is protected !!