परूपल्ली कश्यप ने जगाई आस

लंदन।। लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए बैडमिंटन के खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप ने एक और उम्मीद पैदा की है। वियतनाम के नुएन को कश्यप ने 21-9 और 21-14 से शिकस्त दी। तीरंदाजी में जयंत तालुकदार हर चुके हैं। जूडो में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं एकमात्र खिलाड़ी गरिमा को भी हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन खलने उतरी ज्वाला और दीजू को जोड़ी आज फिर कोई कमाल नहीं दिखा पाई।

बैडमिंटन (मेन्स सिंगल्स)
परूपल्ली कश्यप ने वियतनाम के तियेन मिन्ह नुएन को सीधे गेम में हराकर ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के मेन्स सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 21वीं रैंकिंग वाले कश्यप ने अपने से 11 पायदान ऊपर वाले प्रतिद्वंद्वी को ग्रुप डी के दूसरे और आखिरी मैच में 21-9, 21-14 से हराया। कश्यप ने ग्रुप डी में टॉप पर रहकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। उन्होंने बेल्जियम के तान युहान को इससे पहले वाले मैच में हराया था। शुरू ही से आक्रामक खेल रहे कश्यप ने 35 मिनट में जीत दर्ज कर ली। दोनों खिलाड़ियों ने कई लंबी रेली लगाई लेकिन कश्यप ने लगातार अंक बनाए। मिन्ह ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की, लेकिन कश्यप की लय नहीं टूटी।

error: Content is protected !!