बिजली-पानी की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अनशन पर बैठे केजरीवाल

kejriwalनई दिल्ली। राजधानी में बिजली व पानी के बढ़े हुए दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल शनिवार को अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। जनता से बिजली और पानी के बिलों का भुगतान ना करने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा है कि बढ़े हुए दामों को लेकर लोगों को एकजुट करना ही हमारा मकसद है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्ली के 264 वार्डो में बिजली व पानी उपभोक्ताओं से समर्थन हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे। वह सुंदरनगरी कॉलोनी में अनशन पर बैठेंगे। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल व उनकी टीम ने कहा कि यह आम लोगों के हक के लिए शुरू किया गया असहयोग आंदोलन है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी एकजुट होकर बिजली के बिल का भुगतान ना करके विरोध प्रकट करें। इससे बिजली कंपनियों व सरकार पर दबाव बनाया जा सकेगा। साथ ही यह भी कहा कि यदि सरकार आधे बिल के भुगतान के लिए मंजूरी देती है, तो वह बिना किसी ऐतराज के लोगों से इसके भुगतान की अपील करेंगे।

error: Content is protected !!