पूर्व मिस इंडिया के नाम पर बनाया फर्जी फेस बुक अकाउंट

mis eketa choudharyगुड़गांव। गुड़गांव स्थित एक बीपीओ में कार्यरत युवक के खिलाफ पूर्व मिस इंडिया एकता चौधरी ने आईटी एक्ट का मामला दर्ज कराया है। युवक पर आरोप है कि उसने एकता की मेल आईडी हैक कर फेसबुक पर उसके नाम से ही फर्जी अकाउंट बना लिया। जिसके जरिए वह लोगों से संपर्क में रहा और खुद को पूर्व मिस इंडिया का करीबी बता फायदा भी उठाया। वर्ष 2009 में मिस इंडिया रह चुकी एकता एस चौधरी गुड़गांव के डीएलएफ फेज टू में रहती हैं। उसने दस अक्टूबर 2012 को गुड़गांव पुलिस आयुक्त को इस बाबत शिकायत दी थी। जिसकी जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई थी। जांच में ही आरोपी का नाम सामने आया। पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाला मनीष वर्मा नामक व्यक्ति है। जो सेक्टर 56 में रहता है और डीएलएफ गोल्फ रेस कोर्स स्थित एक बीपीओ में कार्यरत है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक साइबर क्राइम सेल की जांच के बाद डीएलएफ फेज टू थाने में आईटी एक्ट का मामला बृहस्पतिवार रात दर्ज किया गया है। मामले के जांच अधिकारी डीएलएफ फेज टू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!