बालाघाट। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में मजदूरी का ुगतान लंबित है या बकाया है, उनके लिए आधे घंटे के ीतर मजदूरी की राशि जारी कर दी जायेगी। इसके लिए कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिवों को मांग पत्र लेकर 28 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है। मनरेगा मजदूरी के बकाया ुगतान वाली पंचायतों के सचिवों से मांग पत्र प्राप्त होने पर जिला पंचायत द्वारा तत्काल आधे घंटे के ीतर मजदूरी ुगतान के लिए राशि जारी कर दी जायेगी। बकाया मजदूरी ुगतान वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों के 28 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय बालाघाट में उपस्थित नहीं होने पर मजदूरों को मजदूरी का ुगतान नहीं होने के लिए जिम्मेदार माना जायेगा और उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
गोंदिया से रवाना होगी बोध गया के लिए विशेष ट्रेन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 31 मार्च को गोंदिया से विशेष रेलगाड़ी बोधगया की यात्रा के लिए रवाना होगी। इसमें बालाघाट जिले के 581 तीर्थयात्री शामिल किये जायेंगें। बोधगया की यात्रा के लिए जाने के इच्छुक यात्री आगामी 28 मार्च तक अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय या जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते है। विशेष रेलगाड़ी यात्रियों को बोधगया की तीर्थयात्रा कराकर 3 अप्रैल को वापस गोंदिया आयेगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय या जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते है। आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। आवेदक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए। यात्रा में जाने वाले यात्रियों के ठहरने एवं ोजन की सारी व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। आवेदन पत्र के साथ आवेदकों को आयु का प्रमाण पत्र, डाक्टर का स्वस्थ्यता का प्रमाण पत्र तथा म.प्र. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
जनसुनवाई में कलेक्टर चन्द्रशेखर ने सुनी जनता की समस्याऐं
आम जनता की समस्याओं को सुनने, समझने एवं उनके निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत आज 26 मार्च को कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने जनसुनवाई में आये लोंगों से उनकी समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही ी की। जनसुनवाई में आये प्रकरणों पर हो रही त्वरित कार्यवाही को देखकर अपनी समस्यायें लेकर आने वाले लोगों की संख्या में काफी ईजाफा हो गया है।
कलेक्टर चन्द्रशेखर ने जनसुवाई की प्रक्रिया में सुधार कर उसे हाईटेक बना दिया है। जनसुनवाई में अपनी समस्यायें लेकर आने वाले प्रत्येक आवेदक का नाम एवं उसकी समस्या को सबसे पहले कम्प्यूटर में एक साफ्टवेयर में दर्ज किया जाता है। इसके बाद आवेदक को एक कम्प्यूटराईज्ड पावती प्रदान कर दी जाती है। इस पावती में आवेदक का नाम, पंजीयन का दिनांक दर्ज होता है। आवेदक अपना पंजीयन कराने के बाद कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर क्रमवार आते है। कलेक्टर प्रत्येक आवेदक के आवेदन को पढ़ने एवं समस्या को समझने के बाद आवेदन पत्र को संबंधित विाग को कार्यवाही के लिए लिख देते है। इसके साथ ही आवेदन के निराकरण की समयसीमा ी तय कर दी जाती है। इसके बाद आवेदन पत्र में दर्ज विाग एवं समय सीमा को पुनः कमप्यूटर में दर्ज करने के बाद संबंधित विाग को ेज दिया जाता है। अब संबंधित विाग के अधिकारी की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह उस आवेदन का समय सीमा में निराकरण करें।
जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण करने के बाद संबंधित अधिकारी को पुनः कम्प्यूटर में एन्ट्री कराना होगा। कम्प्यूटर में रा गया सफ्टवेयर जनसुनाई में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध करा देता है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर द्वारा इस साफ्वेयर के माध्यम से जनसुनवाई के प्रकरणों पर पैनी नजर रखी जाती है। बड़ी संख्या में लोग अपने आवेदन लेकर जनसुवाई में आये थे। डेलीराम बिसेन अपने विकलांग बच्चे के उपचार के लिए आये थे तो ग्राम लोहारा की बालिका अपने पिता के साथ ईलाज के लिए मदद मांगने आई थी। ग्राम ांडी की विकलांग बालिका योगेश्वरी कैलिपर्स दिलाने की मांग लेकर आई थी। पत्रकार नंदलाल मानेश्वर जल संसाधन विाग द्वारा किये गये कार्यों की गडबड़ी को लेकर आये थे। सेवानिवृŸा कर्मचारी एन.एल. लिल्हारे बकाया स्वत्वों के ुगतान के लिए आवेदन लेकर आये थे। बालाघाट तहसील के कुछ ग्राम के लोग मलेरिया निरोधक माह में की गई मजदूरी का ुगतान नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे। गर्रा के एच.एल. उईके शिकायत लेकर आये थे कि पटवारी उनकी जमीन का सीमांकन नहीं कर रहा है और तहसीलदार के आदेश का पालन नहीं कर रहा है।
जनसुनवाई में ग्राम खुरसीपार-सावरी का एक व्यक्ति काडा नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने की शिकायत लेकर आया था। ग्राम खारा के नवीन कुमार पारधी ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति नियमानुसार नहीं किये जाने की शिकायत लेकर आया था। बालाघाट की एक युवती जलने से चेहरे पर आयी विकृति को दूर करने प्लास्टिक सर्जरी की मदद मांगने आई थी। किरनापुर विकासखंड के ग्राम देवगांव के महिलायें शिकायत लेकर आई थी कि उन्हें मध्यान्ह ोजन समूह द्वारा रसोईये के काम से हटा दिया गया है। कटंगी विकासखंड के ग्राम नहलेसरा, बंजारीटोला, खमरिया के समूह की महिलायें 4 माह से ोजन पकाने के मानदेय नहीं मिलने की शिकायत लेकर आयी थी। ग्राम टिटवा का तीजूलाल गोंड शिकायत लेकर आया था कि ग्राम के ही जगलाल पंवार ने मशीन से राजस्व ूमि के पेड़ काट लिया है और उस पर अपना कब्जा कर रहा है।
प्राथमिक शाला गुनई का अध्यापक शिकायत लेकर आया था कि उनके द्वारा मेडीकल अवकाश पर जाने के बाद आरंा संकूल के प्राचार्य उसे पुनः अपने पद कार्यार ग्रहण नहीं करने दे रहे और उसने 34 माह का वेतन ी नहीं लिया है। ग्राम पाथरी एक विकलांग व्यक्ति बी.पी.एल. बनवा देने की मांग लेकर आया था। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने सी आवेदकों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
शिक्षा ऋण के लिए दो आवेदन आये
जनसुनवाई में ग्राम चांगोटोला का छात्र डिगेश ारद्वाज बी.ई. की पढ़ाई के लिए लामता के स्टेट बैंक द्वारा शिक्षा ऋण नहीं देने की शिकायत लेकर आया था। इसी प्रकार ग्राम कासपुर का छात्र राकेश पटले ी शिक्षा ऋण दिलाने की मांग लेकर आया था। इस पर कलेक्टर ने अग्रणी बैंक के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इन दोनों छात्रों को बैंक से शिक्षा ऋण स्वीकृत कराये और जिला कार्यालय को इसकी सूचना दें।
निराश्रित दम्पŸिा को मिला आसरा
जनसुनवाई में ग्राम धारावासी के वृद्ध दम्प दशाराम व पुरन्ता बाई पेंशन दिलाने की मांग लेकर आये थे। पुरन्ता बाई को नेत्रहीन होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है। लेकिन दशाराम कोई पेंशन नहीं मिलती है। दशाराम ने बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है और वे काफी गरीब है। घर पर किसी तरह दो वक्त का खाना बन जाता है। इस पर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने लालबर्रा जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दशाराम को ी सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने एवं इस दम्पŸिा को ग्राम की शाला में मध्यान्ह ोजन के साथ एक वक्त का ोजन देने की व्यवसथा करने के निर्देश दिये है।
बोध गया यात्रा के लिए 301 यात्रियों का चयन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 31 मार्च को गोंदिया से बोध गया यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना हो रही है। इसमें बालाघाट जिले के 581यात्रियों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है। बोध गया यात्रा के लिए 301 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। स्थान रिक्त होने के कारण बोध गया यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च कर दी गई है।
बालाघाट तहसील
बोध गया यात्रा के लिए बालाघाट से बुधराम निकासे, शंकरलाल कोसरे, उमांकात पशीने, मनोहर डोंगरे, शकुंतला घोडेंश्वर, विमला रामटेके, अरूण कुमदार दुबे, खुदूलाल-बजीबाई, ग्राम कोसमी से देवीचरण-बिरनबाई, हट्टा से मंगलमूर्ति- सुशीला, हीरापुर से गोबरिया-सतोका बाई,, ग्राम कोसमी से श्रवण कुमार चौधरी, रवेली से धरन मसकरे, आवलाझरी से देवकी बाई, नान्ही बाई, ाउलाल, लीलाबाई, जैना बाई, रमा बाई, ग्राम बोदा से उदासा बाई, टोचन बाई, हरप्रिया, ग्राम हीरापुर से रखी बाई सहारे, परसवाड़ा से सुखदास बोरकर, मोड़ी से नानक बोरकर, अमेड़ा से सुकदूलाल, नवेगांव से ओगलाल, चिचगांव से चेतराम, परसादू, नैतरा से लाखन, अन्दन, बंशीलाल, ंडारी, जसपाल, बिसन सोलाखे, ईश्वरलाल, परसराम, केगाबाई, बालाघाट से सदाराम-देवेन्द्र, देवदास-संगीता, राधनबाई-चंदनलाल, ग्राम गोंगलई से सुकाजी-ऐशवंती, गांधीलाल- संतोषी, श्यामवती, कुसमीबाई का चयन किया गया है।
बोधगया यात्रा के लिए ग्राम आवलाझरी से नंदराम-पांचोबाई, कौतिका-नवलीबाई, विष्णुप्रसाद-कोठूलाल, धनेश कुमार-केसरीबाई, अनुपा, बंसतीबाई, आशाबाई, सुकमा, क्षमाबाई, मैनाबाई,, पितरूलाल, ग्राम मोहगांव से मदनलाल, देवटोला से सिरजाबाई, हीरापुर से तुरजाबाई, दुर्गाबाई, गंगाबाई, लीलाबाई, ग्राम बोदा से अंतराम, नत्थुसिंह, केसरबाई, गीताबाई, अमरूताबाई, मनसुला, राजेन्द्र सिंह, धूपलाल, लक्ष्मीबाई, कमलाबाई, मयाराम, बसंतीबाई, ममताबाई, महतरीन, उलासा बाई, ठगनीबाई, शिशपाल, मेहतरलाल, रतलाल, सूरजलाल, दिगम्बर, दशवंता, प्रहलाद, मेहतर, रामप्रसाद, ग्राम पाथरवाड़ा से सायवंती, मोतन, नरबदा, चमरूलाल, हिसबलाल, लक्ष्मण, सुखवारा, हरीचन्द, करनलाल, कन्हैयालाल, आवलाझरी से इन्द्रकुमार, अमरावती बाई, राजेश, यशोदा, गायत्री, उर्मिलाबाई, एंचलाल, हिरो, तोड़ियालाल, ग्राम हट्टा से ागरता बाई, इंदिरा, ग्राम परसवाड़ा से रामचन्द्र, मीरा बाई, आमगांव से शिशुलाबाई, खेलन बाई, हरकंता बाई,सुदाराम, ग्राम बघोली से शांति बाई, बलराम, ईठाबाई, घनश्याम, पदमलाल, पुरूषोŸाम, हिरमोता, रजनी, श्यामाबाई व देवकी का चयन किया गया है।
खैरलांजी तहसील
बोधगया यात्रा के लिए खैरलांजी तहसील के ग्राम घुबड़गोंदी से शकुंतला, प्रुदयाल, झामन, रामदयाल, मधुकांता, सूरतलाल, ताराचंद, गोपाल, कुंदन, रामदयाल, सीताबाई, अर्जुन, दमयंता, हरीचंद, दमयंता श्रीचंद, सुशीला/श्रीचंद, सुशीला, रामाजी, रीतन, दमयंता, राधन, हरिकिसन, फुलन, ग्राम कचेखनी से सरसता, शंकरलाल, कांता, अंजना, प्रमिला, शंकरलाल, लीलाबाई, सोना, सेलोटपार से पूनाराम, रामचरण, खैरलांजी से केवला, रेखा, प्रा, तुलसीराम, दिलीप, रामदास, अरूणा, रताबाई, रायाबाई, सगुनाबाई, लतीकला, कलाबाई, शिवदास, खुरसीपार से सीमा, कमला, धनीराम, डुलीचंद, चेतनबाई, मुरलीधर, शकुंतला, टेकनबाई, बाबूलाल, अतुल, सुकचंद, मोतन, ागरता, शंकरलाल, मगनबाई, शांताबाई, जयनारायण, अमरूता, रता, दारकन, बैजनाथ, सालेटेका से हौसीलाल, बेनी से होलीराम, झनकलाल, मारोती, ेंडारा से मदनलाल, साकड़ी से गुलचंद, गेंदलाल, छोटेलाल, दशाराम, किशोर, झीटू, बंसी, पेंडारी, तिलक, साहू, पेंडार, नवेगांव से जैपाल, शांता बाई, फुटारा से दमनबाई, अनतलाल, सतोना से बिसाल, सेलोटपार से रतिराम का चयन किया गया है।
वारासिवनी तहसील
वारासिवनी तहसील से बोधगया की यात्रा के लिए वारासिवनी से पुस्तकला, सुद्रा, यमुनाबाई,, ताराचंद राणा, तारान बाई, ग्राम थानेगांव-सिर्राटोला से झनकलाल, बारूबाई, पारबता बाई, ग्राम दीनी से कमलाबाई, हीरालाल, राधेश्याम, थानेगांव ये देवकन बाई, अशोक, द्वारका बाई, मनोज गौतम, सरसता बाई च विरेन्द्र का चयन किया गया है। बैहर तहसील बोधगया यात्रा के लिए बैहर के तुमड़ीाट से नेमतीबाई, कौतिन बाई, बैहर से महिपाल दास, धर्मी बाई, ूरी बाई, प्रेमाबाई, महिपाल दास, हिरम्बरदास, अमरदास, बहादुरसिह, सोनसिंह, मोहगांव से गवानदास, सुनई, अमोलदास, रघुनाथ,कुसमाबाई, देवकीबाई,, मालती बाई, नानन बाई, जानकाबाई, हर्रााट से छन्नूलाल, बिरनदास, हर्रााट से बरकत, शंकरलाल, निक्कुम से सुपलदास, ीमलाट से सोनाबाई, ग्राम कोहका से मीराबाई, इसाहीदास, बुद्धादास, बारहपथरा से कन्हैयालाल तथा ग्राम रमगढ़ी से बिसंबर का चयन किया गया है।
परसवाड़ा तहसील
बोध गया यात्रा के लिए परसवाड़ा तहसील के ग्राम मोहगांव से ाचूदास, सुमरित, अघनदास, ग्राम सरेखा से संतुदास, थानूदास, ठेमा से सुहागाबाई, झाराखेड़ा से मेहतरीन बाई, ग्राम खैरलांजी से कांताबाई, रूक्कनबाई का चयन किया गया है।
लालबर्रा व कटंगी तहसील
ग्राम बोट्टा-बांदरी से छोटनलाल व तेजराम का बोधगया यात्रा के लिए चयन किया गया है। इसी प्रकार कटंगी तहसील के ग्राम सेलवा से बालकृष्ण- लुशादेवी, कौतुका बाई, जीवनदास, महदुली से कमल, चैतराम, तिरोड़ी से चरणदास, धरमचंद, महादेव, यादोराव, आत्माराम, बलीराम, ग्राम उमरी से नत्थूलाल-शुकनतला का चयन किया गया है।
अजमेर शरीफ यात्रा के लिए 48 यात्रियों का चयन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 31 मार्च को जबलपुर से अजमेर शरीफ के लिए विशेष ट्रेन रवाना हो रही है। इसमें बालाघाट जिले के 48 यात्रियों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है। अजमेर शरीफ यात्रा के लिए 48 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। 31 मार्च को जबलपुर से प्रारं हो रही अजमेर शरीफ यात्रा के लिए वार्ड नं.01 बालाघाट से अहमद खान, वार्ड नं.02 से अब्दूल हमीद खानल, वार्ड नं. 03 से अब्दुल कदीर, अब्दूल सलाम, रहमान अली, ईस्माईल खान, अब्दुल बसीर, अमित खान, माबीन अहमद, फिरोज खान, वार्ड नं.09 से अब्दुल वाहित, अहमद खान, वार्ड नं.10 से कदीर खान, सलाम मोहम्मद, मो. खलील कुरैशी, ईदुमिया खान, अब्दुल रसीद खान, शहजहां बेगम, वार्ड नं.13 से जलील खान, जुबेदा शेख, ग्राम हट्टा से हनुमंत राव, निर्मला, वार्ड नं.11 से मो. इसराईल उनके सहयोगी मो. इमरान, वार्ड नं.12 से महमूदा बेगम, मो. ईशाक, लालबर्रा के अब्दुल वाहिद, ग्राम चन्दपुरी की फिरोजा खान, वारासिवनी से श्री आलम, वहिदा बेगम, खैरून्निशा, मो. रफिक, अब्दुल सकुर, जुलेखा बानो, हुश्मा खान, अब्दुल गाफर, ग्राम खापा से मकबूल अहमद, आशाय बी., शब्बीर अहमद, नूरजहां, महमूद हुसैन, अब्दुल हफीस तथा वारासिवनी से सैयद रफिक, आबिद अली, शेख गुलाम, शेख नूरनबी, शेख याकुब, हमीदा का चयन किया गया है।
31 मार्च को कृषि उपज मंडी बालाघाट के विशेष सम्मेलन का आयोजन
आगामी 31 मार्च को दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ग्राम गोंगलई में मंडी के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस सम्मेलन में मंडी की आय-व्यय का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा जायेगा और मंडी प्रांगण में किसानों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की जायेगी।
पी.ई.टी., पी.एम.टी. एवं पी.ए.टी.कोचिंग, 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित
म.प्र. शासन के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 100 छात्र-छात्राओं को पी.ई.टी., पी.एम.टी., एवं पी.ए.टी. की परीक्षा पूर्व की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इन छात्र-छात्राओं को कोचिंग देने के लिए इच्छुक संस्थाओं का चयन किया जाना है। इसके लिए कोचिंग संस्थाओं से आगामी 31 मार्च 2013 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद मिश्रा ने बताया कि कोचिंग संस्थाओं को विषय विशेषज्ञों की सूची योग्यता सहित एवं पिछले पांच वर्षों के पी.ई.टी., पी.एम.टी. एवं पी.ए.टी. के परीक्षा परिणाम, संस्था के पंजीयन सहित 31 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र कलेक्टर आदिवासी विकास कार्यालय में जमा किये जा सकते है।
क्षय दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
जिला स्वास्थ्य समिति क्षय जिला बालाघाट द्वारा दिनांक 24 मार्च 2013 को विश्व क्षय दिवस मनाया गया। क्षय आधारित सामाजिक चेतना विषय को लेकर संगोष्ठि आयोजित की गई । कार्यक्रम में डॉ. अविनाश शुक्ला, सीनीयर मेडिकल ऑफिसर, माइन्स हास्पीटल, रवेली, श्रीमती साधना शुक्ला, सदस्य मानवाधिकार, जिला बालाघाट, श्री ज्ञानचन्द चोपडा समाज सेवी, समर्पण संस्था, बालाघाट की मुख्य आथित्य एवं श्रीमती व्यवहार, प्राचार्य नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर बालाघाट तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुरेश कावडे के मार्गदशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्बोदन हेतु श्री ज्ञानचन्द चोपडा को मंच पर आमंत्रित किया किया गया जिस पर श्री चोपडा ने क्षय निवारण हेतु सामाजिक सहयोग पर जोर दिया, वही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु संदेश देते हुए जिला क्षय केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधीयों को सराहा। उक्त कार्यक्रम में डॉ. शुक्ला द्वारा क्षय रोग के लक्षण एवं उपचार हेतु आवश्यक परामर्श दिये गये । केथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ इण्डिया के साथ संयुक्त ागीदारी कर आदावासी बाहुल्य क्षेत्र में क्षय रोगियों को चिंन्हित कर उन्हे शासन की योजना का ला पहुॅचाया जा रहा है।
डॉ. सुरेश कावडे द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च 1882 को जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कॉक ने टीबी के जीवाणु माइक्रो बैक्टीरियम टयूबरक्यूलोसिस की खोज की जिन्होने टीबी के इलाज को एक नयी दिशा दी। सन 1982 में इस खोज को शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खोज दिवस को विश्व क्षय रोग दिवस घोषित किया एवं तब से लगातार प्रतिवर्ष 24 मार्च को एक नारा दिया जाता है। जिसको पूरे देश में प्रचार प्रसार की गतिविधियों में प्रयोग कर जागरूकता फैलाई जाती है। जिसमें वििन्न संगठन/स्वास्थ्य संस्थायें पूरे विश्व में वििन्न गतिविधियों द्वारा इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाती हैं। वर्ष 2013 का नारा है -मेरे जीवनकाल में ही क्षय रोग समाप्त हो डॉटस पद्धति में सी तरह की टीबी की जांच एवं इलाज निःशुल्क उपलब्ध है।
डॉ. सुरेश कावडे द्वारा जिले में क्षय रोग के लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में सघन अियान चलाकर अधिक से अधिक क्षय रोगियों को ला पहुॅचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उक्त लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले के समस्त संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैं। केथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ इण्डिया के साथ संयुक्त ागीदारी कर आदावासी बाहुल्य क्षेत्र में क्षय रोगियों को चिंन्हित कर उन्हे शासन की योजना का ला पहुॅचाया जा रहा है।
डॉ. कावडे द्वारा यह ी बताया गया कि जिले में संावित एमडीआर मरीजों का बलगम परीक्षण कर उसे जॉच हेतु शासन द्वारा निर्धारित स्थान ोपाल ेजे जाने की सम्पूर्ण तैयारियॉ कर ली गई है।
मनरेगा में लेबर बजट की उपलब्धि पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मनरेगा में आगामी विŸाीय वर्ष में लेबर बजट के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। इस पर आने वाला व्यय प्रशासनिक व्यय में समाहित किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि का ला 1 अप्रैल 2013 के बाद होने वाले कार्यों की लक्ष्य प्राप्ति के बाद मिलेगा। इसमें 500 से 1500 रुपये तक ला मिलेगा। मेट को अतिरिक्त 2 रुपये प्रति मानव दिवस की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास डॉ. अरूणा शर्मा के अनुसार मनरेगा में संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को अधिक से अधिक ला पहुँचाने और लेबर बजट के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। इससे लेबर बजट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मनरेगा कर्मी और अधिक उत्साह से कार्य कर सकेंगे। ग्राम रोजगार सहायक, मेट, सचिव और उप यंत्री स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके क्षेत्राधिकार में आने वाली सी ग्राम पंचायत के समग्र लेबर बजट की उपलब्धियों के आधार पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
ग्राम रोजगार सहायक, सचिव और उप यंत्री को उपलब्धि स्वरूप मानव दिवस सृजन पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगीं। लेबर बजट का 60 से 75 प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने पर प्रोत्साहन के रूप में 500 रुपये प्रतिमाह दियेे जाएंगे। इसी प्रकार 76 से 90 प्रतिशत पर 1000 रुपये, 91 से 100 प्रतिशत पर 1500 रुपये मिलेंगे। मेट को 50 प्रतिशत से अधिक मानव दिवस का सृजन करने पर रुपये 2 प्रति मानव दिवस के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
यह प्रोत्साहन राशि प्रत्येक तिमाही की प्रगति के परीक्षण के पश्चात संबंधित को देय होगी। दिये गए लक्ष्यों की प्राप्ति पर एम.आई.एस. पर शुद्ध आंकड़ों के आधार पर हुई प्रगति अनुसार संबंधित को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/कार्यक्रम अधिकारी निर्धारित प्रोत्साहन राशि देंगे।
एक जनवरी को 18 साल पूरे करने वाले युवा ी जुड़वा सकेंगे अपना नाम
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर वर्ष 2013 की वोटर-लिस्ट उपलब्ध करवाई गई है। वेबसाइट को देखकर मतदाता अपना नाम वोटर-लिस्ट में है या नहीं, पता कर सकेंगे। वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपब पर मतदाता वोटर-लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकेंगे। इसके लिये उन्हें अपना नाम एवं एपिक-कार्ड का नम्बर डालना होगा। यदि एपिक-कार्ड का नम्बर डालने से नाम नहीं आता है तो आवेदक को फार्म नम्बर-6 रकर अपना नाम जुड़वाना होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविंद ने सी मतदाताओं से अपील की है कि वे वेबसाइट पर सर्च सुविधा का उपयोग कर अपना नाम सूची में है या नहीं, जरूर देखें। सूची में नाम न होने पर फार्म नम्बर-6 रकर मतदाता परिचय-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही करें। नाम जोड़ने और नये एपिक कार्य के लिये सी मतदान-केन्द्रों को 15 दिन का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसा क्षेत्र का कोई ी मतदाता डुप्लीकेट कार्ड तहसील कार्यालय में स्थापित सहायता केन्द्र पर तत्काल बनवा सकता है। पुराने कार्ड की त्रुटियों में सुधार के लिये फार्म नम्बर-8 रकर प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम विलोपित करने के लिये फार्म नम्बर-7 मान्य होगा। विधानसा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम ट्रांसफर करवाने के लिये फार्म नम्बर-8 ‘क’ रकर जमा किया जा सकेगा।
जयदीप गोविंद ने बताया कि मतदाता-सूची में नाम हो तथा पूर्व का बना हुआ एपिक-कार्ड गुम या खराब हो गया हो तो आवेदन-पत्र रकर तथा 25 रुपये जमा कर तुरंत डुप्लीकेट एपिक-कार्ड बनवाया जा सकता है। मतदाता सुविधा-केन्द्रों का समय कार्यालयीन दिवसों में सबेरे 10.30 से शाम 5.30 बजे तक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ऐसे पात्र मतदाताओं, जिनकी आयु एक जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की हो गई है तथा जिनका नाम मतदाता-सूची में शामिल नहीं है, उनसे ी अपना नाम जुड़वाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय इन दिनों आमजन को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में लगातार सक्रिय है। मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय-स्तर की हेल्पलाइन, वेबसाइट तथा टोल-फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश के सी जिला मुख्यालयों में मतदाता सुविधा-केन्द्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही 230 विधानसा क्षेत्र मुख्यालयों पर ी मतदाता सहायता-केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस प्रकार अब मतदाताओं को सालर आसानी से वोटर-लिस्ट एवं मतदाता पहचान-पत्र संबंधी कार्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के 17, अरेरा हिल्स, ोपाल स्थित कार्यालय में ी राज्य-स्तरीय मतदाता सुविधा-केन्द्र विगत जनवरी से मतदाताओं को सुविधा प्रदान कर रहा है। इस केन्द्र पर नाम जोड़ने के लिये फार्म, डुप्लीकेट पहचान-पत्र बनवाने तथा त्रुटियों के सुधार के लिये आवेदन दिये जा रहे हैं।