मीटर रीडर्स संघ ने जताया विरोध

chatarpur-logoछतरपुर। बिजली रीडर्स कर्मचारी संघ जिला ईकाई छतरपुर के संभागीय अध्यक्ष जगदीश नारायण द्विवेदी एवं जिला अध्यक्ष नूतन सोनी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सटई ग्रामीण में कार्यरत मीटर रीडर्स मनीराम जाटव को लाईन कर्मचारी (सटई) द्वारा मानसिक प्रताड़ित कर अनाधिकृत कार्य कराया गया जिससे मीटर रीडर्स जाटव की करेन्ट लगने के दौरान मृत्यु हो गई। संगठन द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गैर इरादतन हत्या का मामला दोषी लाईन मेन पर दर्ज करवायें जाने की मांग की है साथ ही विद्युत वितरण के ई.ई.श्री बी.डी. पाण्डे को ज्ञापन सौंपकर दोषी कर्मचारी को निलंबित करने की मांग संगठन की गई है। यदि जिला प्रशासन एवं विद्युत वितरण कम्पनी उक्त मामले में सक्त कार्यवाही नहीं करता तो मीटर रीडर्स संघ उग्र आंदोलन करेगा। पावर हाउस के शिवमंदिर में बैठकर उपस्थित सदस्यों द्वारा 2 मिनिट का मौन मृत्य आत्मा की शांति हेतु रखा गया। इस दौरान वरिष्ठ मीटर वाचक श्री सुभाष सक्सेना, सतेन्द्र नागर, बिन्द्रादीन अनुरागी, संजय रावत, धर्मेन्द्र यादव, कुलदीप खरे, अवधेश रावत सहित छतरपुर जिले के समस्त मीटर रीडर्स उपस्थित रहे।

पर्यटक नगरी खजुराहो के साइलेन्ट जोन मे वाहनो का आवागमन निषेध कर दिया गया

पर्यटक नगरी खजुराहो मे पर्यटको की सुरक्षा व्यवस्थाओ को ध्यान मे रखते हुए म0प्र0 शासन व पुलिस प्रषासन के द्वारा प्रयास किये जा रहे है जिसमे पुलिस के द्वारा मंदिरो के सामने वाहनो का आवागमन निषेध कर दिया गया, वही 5 सितारा, 3 सितारा होटलो मे आगमन/प्रस्थान संबन्धी जानकारी रजिस्टर इन्द्राज किये तथा होटल संचालको द्वारा विदेषियो के आगमन से प्रस्थान संबन्धी जानकारी सी-फार्म मे भरकर थाना खजुराहो को 24 घंटे करायी जावेगा। जिसपर पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुरूष एवं महिला बल उपस्थित रह सकंेगा। इसके लिए विषेष शाखा छतरपुर मे स0उ0नि0 तैनात कर दिया गया है जिससे पर्यटको को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे।

error: Content is protected !!