बेंगलूर ब्लास्ट: चेन्नई से तीन संदिग्ध गिरफ्तार

banglor blastबेंगलूर। बेंगलूर में पिछले हफ्ते भाजपा कार्यालय के पास बम धमाका मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चेन्नई से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पीर मोहीदीन और बशीर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे संदिग्ध किचन बुहारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक व तमिलनाडु पुलिस के संयुक्त अभियान में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी चैन्नई से और एक की मदुरै से की गई। बताया जा रहा है कि मामले में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल को भाजपा कार्यालय से करीब 30 मीटर की दूरी पर हुए इस धमाके में 11 पुलिसकर्मी समेत 17 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका मोटरसाइकिल में विस्फोट लगाकर किया गया था। पुलिस इस मोटरसाइकिल के जरिए ही संदिग्धों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

error: Content is protected !!