डीएसपी कांड में राजा भैया के गार्ड समेत सात गिरफ्तार

seven-person-arrested-in-dsp-murder-caseप्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को डीएसपी जियाउल हक की हत्या के आरोप में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निजी सुरक्षा गार्ड समेत सात ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी डीएसपी पर लाठी-डंडे से हमला करने के आरोपी हैं।

सीबीआइ ने बुधवार को घनश्याम सरोज, रामलखन गौतम, रामाश्रय उर्फ पांडेय सरोज व शिवराम पासी, छोटेलाल यादव, मुन्ना पटेल, निजी गार्ड बुल्ले पाल को पूछताछ के लिए बुलाया और वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पाल ने खुद को राजा भैया का निजी गार्ड बताया है।

बलीपुर गांव में दो मार्च को ग्रामप्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद पहुंचे डीएसपी जियाउल हक पर सुरेश यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था। बचाव के दौरान ट्रिगर दबने से हुए फायर से सुरेश की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रधान के परिजन डीएसपी पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े थे। बाद में प्रधान के बेटे बब्लू ने गोली मारकर डीएसपी की हत्या कर दी थी। सीबीआइ प्रधान के बेटे समेत चार को पहले ही जेल भेज चुकी है।

error: Content is protected !!