गूगल ने मई दिवस पर बदला अपना ‘डूडल’

labour day 2013 googleनई दिल्ली। हर खास दिवस पर अपनी लोगो को खास शक्ल देने वाली सर्च इंजन गूगल ने एक मई यानी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भी अपने होमपेज के लोगो में बदलाव किया है।

गूगल के इस नए ‘डूडल’ की खासियत यह है कि इसे बिल्डिंग की शक्ल दी गई है और इसमें कुछ लोग काम करते दिखाए गए हैं। इसमें एक आइटी प्रोफेशनल कंप्यूटर पर काम कर रहा है, माली पौधे पानी दे रहा है, पेंटर ‘ओ’ अक्षर को पेंट कर रहा है और प्लंबर अक्षर ‘इ’ में लीक को ठीक करता हुआ दिख रहा है। इसके साथ अक्षर ‘जी’ के ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है और ‘इ’ के ही ऊपर सेटेलाइट डिश आधुनिक काल के संचार के माध्यम की ओर इशारा कर रहा है।

आज दुनिया भर के सभी मजदूर संगठन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मना रहे हैं। इस दिन भारत, बोलिविया, चिली, पेरू, मैक्सिको, उरुग्वे, बहरीन, बांग्लादेश, चीन, इजरायल, फिलीपींस, नेपाल, पाकिस्तान समेत दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में छुट्टी रहती है। यह दिन मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है।

error: Content is protected !!