गुस्साए सिखों ने रोकी मेट्रो, 2 स्टेशन बंद

protests-against-acquittal-of-sajjan-kumarनई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के 1984 सिख दंगा मामले में अदालत से बरी होने से नाराज सिख बुधवार को दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी सिख सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन में घुस गए और उन्होंने मेट्रो को रोक दिया। जिससे द्वारका-नोएडा-वैशाली रुट की मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई जिसके बाद तिलक नगर और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।

सिख संगठनों के आह्वान पर सिख दिल्ली में जगह-जगह विरोध कर रहे हैं। भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे सिख सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर घुस गए और मेट्रो के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने गए। जिससे उस रूट की मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गई। सुरक्षाबलों को सिख प्रदर्शनकारियों को मेट्रो ट्रैक से हटाने पर काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों के मेट्रो ट्रेक से हटने के बाद सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। वहीं, मेट्रो स्टेशन के भीतर और बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने तिलकनगर में भी यातायात को प्रभावित किया। सिख संगठनों ने बृहस्पतिवार को भी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

error: Content is protected !!