कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक गिरफ्तार, श्रीनगर भेजा गया

yasinनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात अलगावादी कश्मीरी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया। मलिक लगातार अफजल गुरु के शव को कश्मीर वापस लाने की मांग कर रहा है। इसी मांग के तहत वह शुक्रवार से जंतर-मंतर पर 48-घंटे की भूख हड़ताल पर बैठने वाला था। उसे हिरासत में लेकर वापस श्रीनगर भेज दिया गया है।

यासिन मलिक ने अफजल के शव को उसके परिवार को सौंपने के लिए एक मुहिम छेड़ दी है। दिल्ली पुलिस ने मलिक को प्रदर्शन करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था।

इस मामले में दिल्ली के कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि यह कदम सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय को मिल रिपोर्ट के अनुसार मलिक के प्रदर्शन से दिल्ली में कानून-व्यवस्था को खतरा है।

error: Content is protected !!