एयर होस्टेस ने की खुदकुशी, हरियाणा के मंत्री पर केस दर्ज

दिल्ली में एक एयर होस्टेस की खुदकुशी का मामला सामने आया है। एयर होस्टेस ने अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का जिक्र किया है।

खुदकुशी करने वाली एयर होस्टेस एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करती थी। गोपाल कांडा एमडीएलआर कंपनी के मालिक रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में गोपाल कांडा और एमडीएलआर कंपनी की मैनेजर अरुणा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज ‌कर लिया है। माना जा रहा है कि गोपाल कांडा को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।

गोपाल कांडा और अरुणा शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत एयर होस्टेस को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। गोपाल कांडा की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं।

error: Content is protected !!