…और एसडीएम ने भेज दिया देवराज इंद्र को सम्मन

बादलों के बार-बार बिन बरसे लौट जाने से खफा एक एसडीएम ने इंद्र देवता को चेतावनी भरा नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब-तलब किया है। उन्होंने तहसील के नायब नाजिर को व्यक्तिगत रूप से यह नोटिस इंद्र देव को तामील कराने की हिदायत दी है। नायब नाजिर तकनीकी कारण बता कर नोटिस तामिल करने में असमर्थता जता रहे हैं।

पत्रांक और सरकारी मुहर से जारी इस नोटिस के बारे में सवाल करने पर एसडीएम इसे अपने खिलाफ साजिश बताते हैं। वहीं कार्यवाहक कलेक्टर ने प्रकरण संज्ञान में लाए जाने पर अचरज जताया और कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे और जिसने भी ऐसा किया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बहरहाल हकीकत तो जांच के बाद सामने आएगी, मगर यह अजीबोगरीब मामला हरदोई के प्रशासनिक महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिले के सवायजपुर ब्लॉक में पिछले काफी दिनों से बादल आते तो दिखे लेकिन बरसे नहीं, जबकि जिले के अन्य हिस्सों में बारिश हो गई। इस पर सवायजपुर के उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने कार्यालय के पत्रांक संख्या मेमो 273 नोटिस-2012 स्वर्ग लोक निवासी देवराज इंद्र के नाम जारी किया है।

आदेश में साफ तौर पर उनके द्वारा लिखा गया कि प्राय: देखने में आ रहा है कि आप तहसील सवायजपुर के आस पास ही मंडराते रहते हैं और काले-काले, घने-घने वर्षायुक्त बादलों से ढके रहते हैं। विगत लगभग 72 घंटों से आप वर्षा का प्रलोभन देते हुए तहसील सवायजपुर के आस पास घूम रहे है, लेकिन समय काफी बीत जाने के बाद भी आपके द्वारा क्षेत्र के लिए वर्षा का कोई आवंटन नहीं किया गया है, जिससे जनता त्रस्त है।

अत: आप लिखित स्पष्टीकरण तीन दिन में उनके समक्ष प्रस्तुत करें। आपके द्वारा किन कारणों से तहसील सवायजपुर में वर्षा नहीं कराई जा रही है। अगर आपका संतोषजनक लिखित स्पष्टीकरण नियत अवधि में प्राप्त नहीं हुआ, तो यह समझा जाएगा कि उक्त संबंध में आपको कुछ नहीं कहना।

इसके बाद तहसील सवायजपुर में बिना उचित कारण के वर्षा न कराए जाने के आरोप में दोषी मानते हुए आपके विरूद्व कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। इस चेतावनी भरे पत्र में नायब नाजिर सवायजपुर को निर्देश दिए गए कि ऊपर व्यक्तिगत रूप से तामील कराकर समीक्षा रिपोर्ट के साथ वापस करें।

कुछ ऐसे बचे नायब नाजिर
‘तामील करवाने के लिए सम्मन कार्यालय की डाक में मिला था। हर सम्मन के साथ एक मुसन्ना दिया जाता है, लेकिन इसमें मुसन्ना नहीं दिया इसलिए तामील विधिवत रूप से नहीं किया जा सकता। नोटिस के पृष्ठ भाग में रिपोर्ट पर मेरे हस्ताक्षर हैं।’
स्वतंत्र कुमार, नायब नाजिर

मोहर और हस्ताक्षर मेरे नहीं: एसडीएम
यह गलत है। अगर नोटिस पर मोहर व हस्ताक्षर हैं तो मेरे नहीं हैं। किसी ने मुझे बदनाम करने के लिए साजिश की है।
‘सत्यप्रकाश, एसडीएम सवायजपुर’

जांच कराऊंगा, मुकदमा भी दर्ज होगा: प्रभारी डीएम
यह बड़ी बात है, इस बाबत जांच कराई जाएगी। मामला सही पाया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह पत्र यदि एसडीएम ने नहीं भी जारी किया, तो कहां से जारी हुआ इस बाबत भी जांच होगी।

 

error: Content is protected !!