तो अब कांग्रेस में नहीं चलेगा ‘परिवारवाद’

rahul gandhi ;jfklनई दिल्ली। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आपराधिक रिकार्ड वाले नेताओं की कांग्रेस से छुट्टी होगी। चुनाव में पार्टी ऐसे नेताओं को टिकट नहीं देगी, जिनका आपराधिक रिकार्ड है। ऐसे नेताओं को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह फार्मूला सभी राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लागू होगा। विधानसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान में पार्टी की नब्ज टटोलने आए राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, अपराधी और नकारात्मक लोगों को टिकट वितरण में नजरअंदाज किया जाएगा।

टिकट अब दिल्ली से नहीं बल्कि राज्यों में तय होंगे, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की सलाह से टिकट तय होंगे। कांग्रेस में अब परिवारवाद बिल्कुल नहीं चलेगा। चुनाव के समय पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को टिकट नहीं मिलेगा। भाजपा द्वारा कांग्रेस पर सीबीआइ के दुरुपयोग के आरोपों पर राहुल बोले, सीबीआइ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करती है, यह स्वतंत्र एजेंसी है, इससे पार्टी का कुछलेना देना नहीं है। राहुल ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुएकहा, राज्य में अशोक गहलोत सरकार ने कई योजनाओं पर बहुत अच्छा काम किया है।

error: Content is protected !!