आर्थर रोड जेल में कुछ यूं कटी संजय दत्त की रात

curious-sanjay-spent-night-in-jail-family-stands-with-himनई दिल्ली। संजय दत्त ने सरेंडर के बाद अपनी पहली रात आर्थर रोड जेल में बिताई। उनकी सुबह भी वहीं हुई। कल तक अपने घर में चैन से सोने वाले संजू बाबा जेल में पूरी रात बेचैन रहे। कोर्ट की प्रक्रिया को पूरा करके करीब रात 9 बजे संजय दत्त को आर्थर रोड जेल ले जाया गया। तब तक उनका पूरा परिवार उनके साथ था। सफेद कुर्ता, ब्लू जींस और माथे पर लाल तिलक लगाए हुए संजय ने जेल जाने से पहले पत्नी मान्यता का हाथ इस विश्वास के साथ पकड़ा था कि उन्हें जल्द वापस आना है।

पढ़ें: संजय के पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा

पढ़ें: मुन्ना भाई को अब डेढ़ हजार में काटना होगा महीना

कोर्ट के विशेष जज ने जेल में एंट्री से पहले संजय दत्त की मांग पर उन्हें कुछ चीजें अंदर ले जाने की इजाजत दे दी थी। जज ने उन्हें एक महीने तक घर का खाना खाने की इजाजत दी। साथ ही उनकी बीमारी के चलते उन्हें दवाएं भी साथ ले जाने को कहा। हालांकि जब संजय ने सिगरेट मांगी तो जज ने उन्हें सिगरेट छोड़ने की सलाह दे डाली।

पढ़ें: ऐसी दीवानगी कि संजय दत्त के साथ चला गया जेल

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को संजू बाबा को मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में पांच साल की सजा सुनाने के बाद सरेंडर करना पड़ा। आज उन्हें यरवदा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

error: Content is protected !!