वीरभद्र की नहीं हुई सोनिया से मुलाकात, वापस लौटे

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह की दिल्ली में पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी के साथ शनिवार को मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वे शाम को चंडीगढ़ के लिए रवाना गए। रविवार को ऊना में आयोजित रैली में शामिल होने के बाद वे सोमवार को फिर दिल्ली आएंगे। सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते उनकी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले वीरभद्र सिंह इन दिनों राज्य की चुनावी तैयारियों में पर्याप्त महत्व न दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने प्रत्याशियों के चयन एवं चुनावी रणनीति में खुद व अपने लोगों को सक्रिय हिस्सेदारी की मांग को लेकर कुछ दिन पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। उनकी मांगों पर पार्टी मुखिया ने क्या फैसला लिया है यह जानने के लिए जल्द ही दुबारा उनकी सोनिया से मुलाकात होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। शुक्रवार को हिमाचल से दिल्ली आते समय यह चर्चा थी कि वे दिल्ली में सोनिया के बुलावे पर आ रहे हैं।

वीरभद्र सिंह के निकट सहयोगियों के अनुसार मीडिया में चल रही अटकलों के उलट वे दिल्ली में अपने चिकित्सक से मिलने के लिए आए थे। सोनिया गांधी से मुलाकात का अभी कोई समय तय नहीं हुआ है। रविवार को ऊना में एक जनसभा में वीरभद्र सिंह को शामिल होना है इसलिए अपने चिकित्सक से मिलने के बाद वे यहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार वे रात कों चंडीगढ़ में ही रुकेंगे। रविवार को ऊना पहुंचकर रैली में शामिल होंगे। सोमवार को वे फिर दिल्ली पहुंच जाएंगे। सोनिया गांधी से कब मुलाकात होगी अभी यह तय नहीं है, लेकिन उनके निकटस्थ सूत्रों का मानना है कि वे अगले पूरे हफ्ते दिल्ली में रुकेंगे। संभव है अगले हफ्ते उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हो जाए।

error: Content is protected !!