बढ़त के साथ खुले बाजार, रुपया भी मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती की वजह से भारतीय बाजार में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिला है। सोमवार को सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 17,373,93 पर खुला। साथ ही निफ्टी 50 अंक चढ़कर 5,266 पर खुले। निवेशकों में जोश बढ़ते ही सुबह सवा दस बजे बाजार करीब 1.5 फीसदी मजबूत हो गया। सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर 17,435 और निफ्टी 73 अंक चढ़कर 5,289 के स्तर पर करोबार कर रहा था।

उधर बैंकों की ओर से डालर की बिकवाली बढ़ाए जाने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे चढ़कर 55.24 प्रति डॉलर पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेज का रुख बना हुआ है।
ऑयल एंड गैस शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 फीसदी उछला है। केर्न इंडिया, गेल, ऑयल इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी 1.5-1 फीसदी मजबूत हैं। हालांकि बीपीसीएल, एचपीसीएल, ओएनजीसी 1-0.25 फीसदी कमजोर हैं।

निफ्टी मिडकैप में पुंज लॉएड, जैन इरिगेशन, रिलायंस कैपिटल, एचडीआईएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनसीसी, लैंको इंफ्रा, रिलायंस पावर, आंध्रा बैंक 3.75-2.5 फीसदी उछले हैं। बीएसई स्मॉलकैप में एसकेएस माइक्रो 12 फीसदी चढ़ा है।

error: Content is protected !!